You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम – इस पोस्ट में हम आज आपके लिए राजस्थान के महान व्यक्तियों के बारे में पढ़ेंगे तथा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। राजस्थान की भूमि वीरों की भूमि है। यहां पर अनेक महापुरुषों, शूर – वीरों एवं योद्धाओं को उनके कार्यों के अनुरूप संबोधित किया गया है। राजस्थान में सरकार द्वारा आयोजित सभी प्रकार के एग्जाम में यहां से प्रश्न पूछे जाते है। यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यहां पर आपको राजस्थान के सभी टॉपिक्स के नोट्स उपलब्ध करवाए जा रहे। इन टॉपिक को पढ़कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है।
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम –
► राजपुताने का अबुल फजल – मुंहणौत नैणसी
► वागड़ का गाँधी – भोगीलाल पांड्या
► राजस्थान के गाँधी – गोकुलभाई भट्ट
► वागड़ की मीरा – गवरी बाई
► कैमल मैन – अशोक टांक
► राज्य की मोनालिसा – बणी ठणी पेंटिग
► राजस्थान का कबीर – संत दादूदयाल
► राजस्थान का पंजाब – सांचौर
► मंकी मैन – जानकीलाल भांड
► वाटर मैन ( पानी वाले बाबा ) – राजेंद्र सिंह
► चिड़ाव का गाँधी – मास्टर प्यारे लाल गुप्ता
► गाँधी जी के मानस पुत्री – श्रीमती सत्यभामा
► शेखावाटी के गाँधी – बद्री नारायण सोढाणी
► राजस्थान का नेहरू – पण्डित जुगल किशोर चतुर्वेदी
► आधुनिक राजस्थान का निर्माता – मोहनलाल सुखाड़िया
► राजस्थान का लौह पुरुष – दामोदर लाल व्यास
► राजस्थान के सर्वोदय आंदोलन कर नेता – सिद्ध राज ढड्ढा
► राजस्थान की उड़ान परी – हमीदा बानो
► राजस्थान के दा साहब किसे कहा जाता है – हरिभाऊ उपाध्याय
► राजस्थान की जल परी – रीमा दत्ता
► राजस्थान की श्रीदेवी – नीलू
► थार की लता – रुकमा बाई मांगणियार
► राजस्थान की लता – सीमा मिश्रा
► राजस्थान के किसान आन्दोलन के जनक – विजय सिंह पथिक
► आदवासियों की बाईजी – मंजू राजपाल
► आदिवासियों का मसीहा, भील नेता, बावजी – मोतीलाल तेजावत
► आधुनिक राजस्थान का भागीरथ – महाराजा गंगासिंह
► घोड़े वाले बाबा, राजस्थान इतिहास लेखन के पितामह – कर्नल जेम्स टॉड
► माड़वाड का भागीरथ – गजसिंह -II
► प्रदेश की भागीरथ – भैरोसिंह शेखावत