You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes

भारत सरकार की योजनाएं pdf in hindi

प्रधानमंत्री जन धन योजना

  • शुरुआत – 28 अगस्त 2014
  • योजना का नारा – मेरा खाता- भाग्य विधाता
  • मंत्रालय – ‘Ministry of Finance’
  • यह विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन (financial inclusion) योजना है
  • इस योजना के उद्घाटन के दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए थे
  • इस योजना के तहत एक सप्ताह में सर्वाधिक 1,80,96,130 खाते खोले गए और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह योजना दर्ज हो गई
  • जनधन योजना के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर तथा 30000 का सामान्य बीमा कवर दिया जाता है

मेक इन इंडिया

  • शुरुआत – 25 सितंबर 2014
  • यह पहल दुनिया भर के संभावित निवेशकों और भागीदारों को न्यू इण्डिया के लिये आमंत्रित करना है।
  • राष्ट्रीय एक खिड़की प्रणाली (National Single Window System) इसे वर्ष 2021 में आरंभ किया गया था। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह निवेशकों को उनकी व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार आवश्यक स्वीकृतियों का पता लगाने और उनके लिए आवेदन करने हेतु एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है।
  • मंत्रालय – Ministry of Commerce and Industry

स्वच्छ भारत अभियान

  • शुरुआत – 2 अक्टूबर 2014
  • नारा – एक कदम स्वच्छता की ओर
  • स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली के राजघाट में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य हमें यह म में यह महसूस करने में मदद करने के लिए है कि स्वच्छता हर किसी का कर्तव्य और जिम्मेदारी है।
  • यह स्वच्छता और सफ़ाई पर केंद्रित है इसका उद्देश्य उन लोगों के लिए शौचालय बनाना है जिनके पास शौचालय नहीं है।

स्वच्छ भारत अभियान

Phase 1:- 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगाँठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया था।

Phase2:- 2020-21 से 2024-25

सांसद आदर्श ग्राम योजना

शुरुआत – 11 Oct 2014

  • इस योजना की शुरुआत लोकनारायण जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर की गयी।
  • यह योजना संसद के दोनों सदनों के सांसदों को प्रोत्साहित करती है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के कम से कम एक गांव की पहचान करें और एक आदर्श गांव के रूप में उसका विकास करें।
  • PM नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपने संसदीय ग्राम का चयन इस योजना के तहत किया। क्षेत्र वाराणसी के ‘जयापुर

बेदी बचाओ बेटी पढ़ाओ

  • शुरुआत – 22 जनवरी 2015
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत पानीपत (हरियाणा) से की
  • उद्देश्य – लैंगिक समानता को बढावा देना लिंगानुपात (sex ratio) में सुधार करना है
  • उपलब्ध. इस योजना के तहत बच्चियों को शिक्षा कराने और उनकी समाज में ficial भागीदारी को बढ़ाने के प्रयास किए जाते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना

  • शुरुआत 22 जनवरी 2015
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की • सुकन्या समृद्धि योजना के जिना की शुरुआत पानीपत (हरियाणा) से की तहत खाता खाता कि किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

  • शुरुआत – 8 अप्रेल 2015
  • MUDRA: Micro Units Development Refinance Agency
  • उद्देश्य – केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (PMMY) के दो उद्देश्य हैं। पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना। दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार को बढ़ावा देनामुद्रा योजना (PMMY) के तहत 3 प्रकार के loan दिए जाते हैं
  • शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।
  • किशोर लोन: किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज
  • तरुण लोन: तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।

उजाला योजना

  • शुरुआत – 01 मई 2015 –
  • UJALA – Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All
  • योजना का उद्देश्य – जल्द से जल्द भारत के हर चला है, जिससे बिजली की खपत कम होगी, बचाया जा सकेगा।
  • 9 मई 2015
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिष्स योजना

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *