You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : History Questions in Hindi

हम यह आज इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लेके आये है जो सभी exams की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

‘इतिहास’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के तीन शब्दो से (इति+ह+आस) से मिलकर हुई है।

‘इति’ का अर्थ है ‘जैसा हुआ वैसा ही, हं’ का अर्थ है ‘सचमुच तथा ‘आस’ का अर्थ है ‘निरन्तर रहना या ज्ञान होना।

वास्तव मे परम्परा से प्राप्त उपाख्यान समूह ही इतिहास है।

इतिहास के अंतर्गत हम जिस विषय का अध्ययन करते हैं उसमें अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का कालक्रमानुसार वर्णन होता है।

‘हिस्टरी (History)’ शब्द का प्रयोग हेरोडोटस ने अपनी पहली पुस्तक हिस्टोरिका’ (Historical) मे किया था। इसीलिए हेरोडोटस को ‘इतिहास ‘का जनक’ माना जाता है।

History Questions in Hindi

1. श्रीपेराम्बटूर किसका ज़न्म-स्थल है?

(a) श्री माधवाचार्य
(b) श्री बासवन्ना
(c) श्री शंकराचार्य
(d) श्री रामानुजाचार्य

2. भारत का नेपोलियन किसे कहा गया है?

(a) समुद्रगुप्त
(b) स्कन्दगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त
(d) विक्रमादित्य

3. कुषाण वंश के प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए।

(a) कनिष्क
(b) पुलकेशिन
(c) हर्ष
(d) विक्रमादित्य

4. बौद्धों के पवित्र अवशेषों पर निर्मित गुम्बदाकार छत वाली अर्ध गोलाकार संरचना को क्या कहते हैं?

(a) स्तूप
(b) धर्मादेश
(c) स्तम्भ
(d) एकाश्मक

5. दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मिनास-उस-सिराज
(c) इल्तुतमिश
(d) ग्यासुद्दीन बलबन

6. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?

(a) मैगेलेन
(b) बार्टो-लोमेव-डियाज्
(c) वास्को-डी-गामा
(d) कोलम्बस

7. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का तोता’ कहा जाता है?

(a) हुसैन शाह
(b) अमीर खुसरो
(c) बारबक शाह
(d) नानक

8. वर्तमान दौलताबाद जहाँ मुहम्मद-बिन- तुगलक ने दिल्ली से राजधानी को स्थानान्तरित किया था, किसके समीप स्थित है?

(a) मैसूर
(b) औरंगाबाद
(c) निजामाबाद
(d) भोपाल

9. भारत का प्रथम मुगल बादशाह कौन था? [

(a) शाहजहाँ
(b) हुमायूँ
(c) बाबर
(d) अकबर

10. ‘गदर पार्टी’ का संस्थापक कौन था?

(a) सचिन्द्रनाथ
(b) चन्द्रशेखर आजाद सान्याल 
(c) लाला हरदयाल
(d) बटुकेश्वर दत्त

11. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया था?

(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड मिण्टो
(d) लॉर्ड रिपन

12. पुर्तगाली यात्री वास्को-डि-गामा का कालीकट आने पर भव्य स्वागत करने वाले भारतीय राजा का नाम बताइए।

(a) असफ जाह इस्माइल मुल्क
(b) देवराय
(c) जैमोरिन
(d) कृष्णदेव राय

13. गाँधी जी किसके माध्यम से सच्चाई प्राप्त करना चाहते थे?

(a) कर्म
(b) ध्यान
(c) अहिंसा
(d) धर्म

14. गाँधीजी ने प्रसिद्ध दाण्डी यात्रा किस वर्ष की थी?

(a) 1925
(b) 1935
(c) 1920
(d) 1930

15. 1857 के सैन्य विद्रोह के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(b) लॉर्ड केनिंग
(c) लॉर्ड डलहोजी
(d) लॉर्ड लिटन

16. उपनिवेशी भारत में निम्न में से किसने ‘अखिल भारतीय दलित वर्ग संस्था’ आयोजित की थी?

(a) पण्डिता रामाबाई
(b) बी आर अम्बेडकर
(c) एम के गाँधी
(d) ज्योतिबा फूले

17. राष्ट्रगान पहली बार 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में गाया गया था।

(a) कलकत्ता
(b) लखनऊ
(c) पुणे
(d) बुम्बई

18. ‘सत्याग्रह’ किया था? शब्द का निर्माण किसने किया।

(a) गाँधी
(b) श्री अरबिन्दो घोष
(c) रविन्द्रनाथ टैगोर
(d) राममोहन राय

19. भारत किसके वायसराय काल में स्वतन्त्र हुआ?

(a) विलियम बैण्टिक
(b) वेलेजली
(c) वेवेल
(d) माउण्टबेटन

20. रामकृष्ण की थी? मिशन की स्थापना किसने

(a) दयानन्द सरस्वती
(b) केशब चन्द्र
(c) राममोहन राय
(d) विवेकानन्द

21. रूसी क्रान्ति किस वर्ष हुई थी?

(a) वर्ष 1905
(b) वर्ष 1911
(c) वर्ष 1917
(d) वर्ष 1929

22. वैदिक लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?

(a) उद्योग
(b) पशु-पालन
(c) व्यापार एवं वाणिज्य
(d) कृषि

23. मानव अस्तित्व का प्रारम्भिक काल क्या था?

(a) ताम्र पाषाण काल
(b) मध्य पाषाण काल
(c) पुरा पाषाण काल
(d) नव पाषाण काल

24. सार्थवाह कौन थे?

(a) कारवाँ नेता
(b) व्यापारी
(c) महाजन
(d) कारीगर

25. महात्मा गाँधी ने अपना प्रथम सत्याग्रह किस स्थान से शुरू किया?

(a) खेड़ा
(b) बारदोली
(c) चम्पारण
(d) साबरमती

26. फ्रांसीसी क्रान्ति के दौरान शक्तियों के पृथक्कीकरण का विचार किस दार्शनिक ने दिया?

(a) रस्पुतिन
(b) नैकर
(c) रूसो
(d) मोटेस्क्यू

27. निम्नलिखित मगध के राजवंशों को कालक्रमानुसार लिखिए

1. नन्द
II. शिशुनाग
III. मौर्य
IV. हर्यंक

(a) IV, II, III तथा ।
(b) II, I, IV तथा ।।।
(c) IV, II, । तथा III
(d) III, I, IV तथा ॥

28. सूफी परम्परा में ‘पीर’ से क्या आशय है?

(a) सर्वोच्च ईश्वर
(b) सूफियों का गुरु
(c) सभी सूफी सन्तों में सर्वश्रेष्ठ
(d) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला परम्परावादी शिक्षक

29. गुरु गोविन्द सिंह द्वारा खालसा पन्थ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

(a) 1599
(b) 1699
(c) 1707
(d) 1657

30. ‘केप ऑफ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी?

(a) वास्को डि गामा
(b) अमुन्दसेन
(c) क्रिस्टोफर कोलम्बस
(d) जॉन काबोट

31. महात्मा गाँधी का राजनीतिक गुरु कौन था?

(a) गोपालकृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) अरविन्द घोष
(d) लाला लाजपत राय

32. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चन्द्र बोस ने एक नगर में ‘भारतीय राष्ट्रीय सेना’ का झण्डा फहराया था। वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है?

(a) अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

33. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था?

(a) नागासाकी
(b) हिरोशिमा
(c) टोक्यो
(d) हाँगकाँग

34. प्रागैतिहासिक काल के अन्तर्गत किन संस्कृतियों को रखा जाता है ?

(a) कांस्य
(b) लौह
(c) पाषाण
(d) ताम्र

35. मानव सभ्यता के विकास की प्रथम अवस्था कौन-सी थी?

(a) पशुचारण अवस्था
(b) शिकार अवस्था
(c) कृषि अवस्था
(d) औद्योगिक अवस्था

36. प्राचीन मानव ने सर्वप्रथम किस पशु को पालतू बनाया?

(a) बैल
(b) कुत्ता
(c) सिंह
(d) घोड़ा

37. मानव ने आग का प्रयोग सर्वप्रथम किस युग में किया?

(a) नवपाषाण युग
(b) ताम्रपाषाण युग
(c) मध्यपाषाण युग
(d) धातु युग

38. मानव ने कृषि कार्य किया? किस युग से आरम्भ

(a) पुरापाषाण युग
(b) मध्यपाषाण युग
(c) नवपाषाण युग
(d) धातु युग

39. मानव द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया गया?

(a) कांसा
(b). ताँबा
(c) लोहा
(d) चाँदी

40. मानव ने सर्वप्रथम किस फसल का उपयोग किया?

(a) जौ
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) कपास

41. नवपाषाण युग में चावल की खेती का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से मिला है?

(a) मेहरगढ़
(b) कोल्डिहवा
(c) बुर्जहोम
(d) दैमाबाद

42. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल की सभ्यता मानी जाती है?

(a) पुरापाषाण काल
(b) लौह काल
(c) कांस्य काल
(d) महापाषाण काल

43. हड़प्पा की खुदाई सर्वप्रथम कब हुई?

(a) 1930 ई. में
(b) 1925 ई. में
(c) 1922 ई. में
(d) 1921 ई. में

44. निम्न में से किस स्थल को ‘मृतकों का टीला’ के नाम से जाना जाता है?

(a) हड़प्पा
(b) धौलावीरा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) कालीबंगा

45. हड़प्पा सभ्यता में विशाल ‘स्नानागार’ का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है?

(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) धौलावीरा

46. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

नदी – नगर
(a) हड़प्पा रावी
(b) मोहनजोदड़ो सिन्धु
(c) कालीबंगा घग्घर
(d) लोथल सतलज

47. सिन्धु घाटी सभ्यता में ‘गोदीवाड़ा’ का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है?

(a) धौलावीरा
(b) लोथल
(c) सुरकोटड़
(d) चन्हूदड़ो

48. किस हड़प्पा सभ्यता स्थल से ‘कांस्य नर्तकी की मूर्ति’ प्राप्त हुई है?

(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) कालीबंगा
(d) चन्हूदड़ो

49. ‘प्रयाग स्तम्भ अभिलेख’ का संबंध किस राजा से है?

(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त
(c) रुद्रदामन
(d) अजातशत्रु

50. सर्वप्रथम सिक्कों पर लेख लिखने का कार्य किसने किया?

(a) गुप्तकालीन शासकों ने
(b) मौर्यकालीन शासकों ने
(c) यवन शासकों ने
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

51. ‘गर्तावास’ के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?

(a) बुर्जहोम (कश्मीर)
(b) चेचर (बिहार)
(c) लोथल (गुजरात)
(d) रोपड़ (पंजाब)

52. ‘जुते हुए खेत’ के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?

(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) हड़प्पा
(d) चन्हूदड़ो

53. ऋग्वैदिक काल का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देवता कौन था?

(a) अग्नि
(b) विष्णु
(c) इन्द्र
(d) वरुण

54. ऋग्वेद में उल्लिखित नदियों में सर्वाधिक पवित्र नदी कौन-सी थी?

(a) गंगा
(b) सरस्वती
(c) यमुना
(d) सिन्धु

55. ऋग्वैदिक आर्य किसकी पूजा करते थे?

(a) गाय की
(b) वृक्ष की
(c) माता की
(d) प्रकृति की

56. ऋग्वेद के दसवें मण्डल में निम्न में से किसका उल्लेख पहली बार मिलता है?

(a) पुरोहित
(b) शूद्र
(c) सेनानी
(d) सोम रस

57. ‘गायत्री मन्त्र’ का उल्लेख किस वेद में है?

(a) यजुर्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) ऋग्वेद
(d) सामवेद

58. ऋग्वैदिक आर्यों की भाषा क्या थी?

(a) दविड़
(b) संस्कृत
(c) पालि
(d) प्राकृत

59. निम्नलिखित में से प्राचीनतम वेद कौन-सा है?

(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

60. निम्नलिखित में से किस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है?

(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

61. ऋग्वेदकाल में विनिमय के माध्यम में किसका प्रयोग किया जाता था?

(a) भूमि
(b) मुद्रा
(c) दास
(d) गाय

62. ऋग्वैदिक काल की सबसे प्राचीन राजनीतिक संस्था कौन-सी थी?

(a) सभा
(b) समिति
(c) विदथ
(d) परिषद्

63. निम्न में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

नदियों के प्राचीन नाम – आधुनिक नाम
(a) वितस्ता – झेलम
(b) विपासा – व्यास
(c) परुष्णी -रावी
(d) कुम्भा – सुवास्तु

64. उत्तरवैदिक काल का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देवता था

(a) इन्द्र
(b) विष्णु
(c) प्रजापति
(d) शिव

65. उत्तर वैदिककालीन लोगों ने किस धातु की खोज की?

(a) लोहा
(b) कांसा
(c) ताँबां
(d) चाँदी

66. भारत का आदर्श राष्ट्रीय वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से लिया गया है?

(a) कठोपनिषद्
(b) मुण्डकोपनिषद्
(c) छान्दोग्य उपनिषद्
(d) ऋग्वेद

67. किस वेद में ‘संगीत विद्या’ का वर्णन है?

(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

68. भारतीय पुराणों की संख्या कितनी है?

(a) 18
(b) 108
(c) 111
(d) 28

69. निम्नलिखित में से किसे धर्मशास्त्र भी कहा जाता है

(a) वेद
(b) पुराण
(c) गीता
(d) स्मृति

70. ‘योग दर्शन’ का प्रवर्तक किसे माना जाता है

(a) बाबा रामदेव
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) पतंजलि
(d) गौतम

71. जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?

(a) ऋषभदेव
(b) नेमिनाथ
(c) महावीर
(d) पार्श्वनाथ

72. जैन धर्म के 24वें तथा अन्तिम तीर्थंकर थे

(a) महावीर
(b) पार्श्वनाथ
(c) भद्रबाहु
(d) स्थूलबाहु

73. पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्वामी ने कौन-सा पाँचवाँ व्रत जोड़ा?

(a) अपरिग्रह
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अस्तेय

74. जैन धर्म में ‘त्रिरत्न’ में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है?

(a) सम्यक् दर्शन
(b) सम्यक् ज्ञान
(c) सम्यक् चरित्र
(d) ये सभी

75. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) राजगीर (बिहार)
(b) सारनाथ (उत्तर प्रदेश)
(c) वैशाली (बिहार)
(d) कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)

76. ‘स्याद्वाद’ किस धर्म के दर्शन का मूल आधार है?

(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) भागवत् धर्म

77. महात्मा बुद्ध के ‘गृह त्याग’ को बौद्ध ग्रन्थों में क्या कहा जाता है?

(a) महापरिनिर्वाण
(b) धर्मचक्रप्रवर्तन
(c) महाभिनिष्क्रमण
(d) इनमें से कोई नहीं

78. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई?

(a) पाटलिपुत्र, गंगा नदी के तट पर
(b) इलाहाबाद, संगम पर
(c) बोधगया (उरुवेला), निरंजना नदी के तट पर
(d) जाम्भिक, ऋजुपालिका नदी के तट पर

79. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया?

(a) लुम्बिनी
(b) बोधगया
(c) कुशीनगर
(d) सारनाथ

80. बौद्ध धर्म के ‘त्रिरत्न’ में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता हैं?

(a) बुद्ध
(b) धम्म
(c) संघ
(d) इन सभी को

81. महात्मा बुद्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिये?

(a) पालि
(b) संस्कृत
(c) द्रविड़
(d) इन सभी में

82. महावीर को निर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई?

(a) पावापुरी
(b) कुण्डग्राम
(c) वैशाली
(d) कुशीनगर

83. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) पाटलिपुत्र
(b) कुण्डलवन
(c) वैशाली
(d) राजगृह

84. चतुर्थ बौद्ध संगीति कुण्डलवन में किसके शासन काल में आयोजित की गई थी?

(a) अशोक
(b) कालाशोक
(c) कनिष्क
(d) अजातशत्रु

85. गौतम बुद्ध ने सांसारिक दुःखों के बारे में कितने आर्य सत्य बताए हैं?

(a) तीन
(b) चार
(c) आठ
(d) पाँच

86. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

महाजनपद राजधानी

(a) गंधार तक्षशिला
(b) अंग चम्पा
(c) मगध गिरिव्रज
(d) कोशल मथुरा

87. हर्यक वंश के किस शासक को ‘कुणिक’ कहा जाता है?

(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदायिन
(d) प्रद्युम्न

88. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किसने की?

(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदायिन
(d) महापद्मनन्द

89. अवन्ति को मगध साम्राज्य में मिलाने का श्रेय किस शासक को है?

(a) उदायिन
(b) कालाशोक
(c) शिशुनाग
(d) महापद्मनन्द

90. कालाशोक की राजधानी कहाँ थी?

(a) वैशाली
(b) राजगृह
(c) चम्पा
(d) पाटलिपुत्र

91. निम्न में से किस शासक को ‘सर्वक्षत्रान्तक’ अर्थात् क्षत्रियों का नाश करने वाला कहा गया है?

(a) धननन्द
(b) महापद्मनन्द
(c) अजातशत्रु
(d) सिकन्दर

92. सिकन्दर के आक्रमण के समय मगध का शासक कौन था?

(a) महापद्मनन्द
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) धननन्द
(d) राष्ट्रपाल

93. सिकन्दर एवं पोरस के बीच हुआ 326 ई. पू. का युद्ध किस नाम से जाना जाता है?

(a) पानीपत का युद्ध
(b) वितस्ता या झेलम का युद्ध
(c) दाशराज्ञ युद्ध
(d) अरवेला का युद्ध

94. चन्द्रगुप्त मौर्य की ‘सैण्ड्रोकोट्स’ के रूप में किसने पहचान की?

(a) जॉन मार्शल
(b) विलियम जोन्स
(c) जेम्स प्रिन्सेप
(d) वी. स्मिथ

95. चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रधानमन्त्री कौन था?

(a) चाणक्य
(b) मेगस्थनीज
(c) तुषास्फ
(d) उपगुप्त

96. चन्द्रगुप्त मौर्य ने नन्द समाप्त कर मौर्य वंश वंश के किस शासक को की स्थापना की थी?

(a) महापद्मनन्द
(b) नन्दिवर्धन
(c) राष्ट्रपाल
(d) धननन्द

97. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज किसके दरबार में रहता था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) बिन्दुसार
(d) दशरथ

98. कौटिल्य की विश्व प्रसिद्ध रचना है

(a) नीतिसार
(b) अर्थशास्त्र
(c) मुद्राराक्षस
(d) इण्डिका

99. ‘इण्डिका’ किसकी रचना है?

(a) विष्णुगुप्त
(b) चाणक्य
(c) मैगस्थनीज
(d) टॉलेमी

100. मौर्य शासक अशोक ने कलिंग पर कब आक्रमण किया था?

(a) 269 ई.पू.
(b) 261 ई.पू.
(c) 259 ई.पू.
(d) 251 ई.पू

101. अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?

(a) पाद्रेटी फैन्थेलर
(b) विलियम जोन्स
(c) चार्ल्स विल्किन्स
(d) जेम्स प्रिन्सेप

102. अशोक के किस कलिंग विजय का शिलालेख में उसकी वर्णन है?

(a) नवें
(b) दसवें
(c) ग्यारहवें
(d) तेरहवें

103. अशोक का कौन-सा अभिलेख दो भाषाओं (ग्रीक, अरामेईक) में प्राप्त होता है?

(a) शरे-कुना
(b) शाहबाज-गढ़ी
(c) कालसी
(d) रुम्मिनदेई

104. साँची के स्तूप का निर्माण किसने कराया था ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिन्दुसार
(c) अशोक
(d) कनिष्क

105. मेगस्थनीज ने भारतीय समाज का वर्गीकरण कितने भागों में किया है?

(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) सात

106. किस मौर्य शासक ने ‘धम्म’ का प्रतिपादन किया था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) दशरथ
(d) कुणाल

107. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) अशोक ने धम्म के प्रचार के लिए महेन्द्र एवं संघमित्रा को श्रीलंका भेजा था
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य की राजधानी पाटलिपुत्र थी
(c) अशोक के धम्म की परिभाषा ‘राहुलोवादसुत्त’ नामक बौद्ध ग्रन्थ से ली गई है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

108. मौर्यकाल में ‘विष्टि’ किसे कहा जाता था?

(a) धार्मिक कर को
(b) सिंचाई कर को
(c) निःशुल्क श्रम को
(d) भू-राजस्व को

109. निम्नलिखित में से किस शासक ने ‘अश्वमेघ यज्ञ’ कराया था?

(a) अशोक
(b) दशरथ
(c) पुष्यमित्र शुंग
(d) कुणाल

110. प्रसिद्ध व्याकरणाचार्य ‘पतंजलि’ किसके समकालीन थे ?

(a) अशोक
(b) पुष्यमित्र शुंग
(c) वसुदेव
(d) कनिष्क

111. सीसे के सिक्के किस राजवंश के शासकों ने चलाए थे?

(a) शुंग
(b) सातवाहन
(c) कुषाण
(d) गुप्त

112. भारत में सबसे पहले किस वंश के शासकों ने सोने के सिक्के चलाए?

(a) इण्डो ग्रीक
(b) शक
(c) पहलव
(d) कुषाण

113. किस राजा के शासनकाल में ईसाई धर्म प्रचारक ‘सेण्ट थॉमस’ भारत आया?

(a) मिनाण्डर
(b) कनिष्क
(c) गोन्दोफर्निस
(d) कुषाण

114. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था?

(a) घटोत्कच गुप्त
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) श्रीगुप्त
(d) रामगुप्त

115. किस गुप्त शासक ने खोल युक्त सिक्के चलाये ?

(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) समुद्रगुप्त
(c) रामगुप्त
(d) कुमारगुप्त

116. श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने किस गुप्त शासक से भगवान बुद्ध का ‘मन्दिर बनवाने की अनुमति माँगी थी?

(a) समुद्रगुप्त
(b) स्कन्दगुप्त
(c) कुमारगुप्त
(d) उपगुप्त

117. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था?

(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) कुमारगुप्त

118. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने किस उपलक्ष में चाँदी के सिक्के जारी किए थे?

(a) राजा बनने के
(b) हूणों को पराजित करने के
(c) शादी करने के
(d) शकों को पराजित करने के

119. गुप्तकालीन ‘नवरत्न’ किस शासक के दरबार में थे?

(a) कुमारगुप्त
(b) स्कन्दगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय

120. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) मेहरौली के स्तम्भ लेख का सम्बन्ध चन्द्रगुप्त द्वितीय से है
(b) नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त ने की थी
(c) भारत पर हूणों का आक्रमण स्कन्दगुप्त के समय में हुआ
(d) उपरोक्त सभी

121. गुप्तकालीन स्वर्ण सिक्कों को क्या कहा जाता था?

(a) दीनार
(b) रूपक
(c) कार्षापण
(d) निष्क

122. मन्दिर निर्माण की कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ?

(a) मौर्य काल में
(b) गुप्त काल में
(c) कुषाण काल में
(d) सैन्धव काल में

123. गुप्त स्थापत्य कला का सर्वोत्कृष्ट नमूना है

(a) देवगढ़ का दशावतार मन्दिर
(b) तिगवा का विष्णु मन्दिर
(c) भितरगांव का मन्दिर
(d) भूमरा का शिव मन्दिर

124. सर्वाधिक सोने के सिक्के किस काल में चलाये गए?

(a) गुप्त
(b) कुषाण
(c) वर्द्धन
(d) मौर्य

125. चीनी यात्री ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?

(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) कुमारगुप्त
(c) हर्षवर्द्धन
(d) राज्यवर्द्धन

126. हर्षवर्द्धन को नर्मदा नदी के तट पर किस शासक ने हराया था?

(a) पुलकेशिन प्रथम
(b) अमोघवर्ष
(c) पुलकेशिन द्वितीय
(d) देवपाल

127. कन्नौज के लिये हुए त्रिपक्षीय युद्ध को अन्ततः किसने जीता?

(a) पाल
(b) प्रतिहार
(c) राष्ट्रकूट
(d) चालुक्य

128. एलोरा के ‘कैलाश किसने करवाया था? मन्दिर’ का निर्माण

(a) कृष्ण प्रथम
(b) इन्द्र प्रथम
(c) इन्द्र तृतीय
(d) कृष्ण तृतीय

129. ‘स्थानीय स्वशासन’ विशेषता थी? किसके प्रशासन की

(a) चेरों की
(b) पल्लवों की
(c) चोलों की
(d) पालों की

129. ‘स्थानीय स्वशासन’ किसके प्रशासन की विशेषता थी?

(a) चेरों की
(b) पल्लवों की
(c) चोलों की
(d) पालों की

130. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल को साहित्य और कला का स्वर्ण-काल कहा जाता है?

(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) अजातशत्रु

131. नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किसके शासन काल में की गई?

(a) स्कन्दगुप्त
(b) कुमारगुप्त प्रथम
(c) चन्द्रगुप्त
(d) समुद्रगुप्त

132. ‘राजतरंगिणी’ के रचयिता हैं।

(a) कालिदास
(b) कल्हण
(c) बाणभट्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

133. 712 ई. में भारत पर पहला सफल मुस्लिम आक्रमण किसके द्वारा किया गया?

(a) मुहम्मद बिन कासिम
(b) मुहम्मद हज्जाल
(c) महमूद गजनवी
(d) मुहम्मद गोरी

134. महमूद गजनवी ने भारत पर कुल कितने आक्रमण किए?

(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 19

135. महमूद गजनवी के आक्रमणों में सबसे महत्त्वपूर्ण आक्रमण कौन-सा था?

(a) वैहिन्द पर आक्रमण
(b) सोमनाथ पर आक्रमण
(c) कालिंजर पर आक्रमण
(d) नारायणपुर पर आक्रमण

136. महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आए विद्वान् ‘अलबरूनी’ ने किस ग्रन्थ की रचना की?

(a) किताब-उल-रहला
(b) शाहनामा
(c) राजतरंगिणी
(d) किताब-उल-हिन्द

137. भारत का वह पहला शासक कौन था जिसने मुहम्मद गोरी को पराजित किया था?

(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) मूलराज प्रथम
(c) मूलराज द्वितीय
(d) जयचन्द

138. ‘शाहनामा’ के रचयिता हैं

(a) फिरदौसी
(b) उत्बी
(c) अमीर खुसरो
(d) अलबरूनी

139. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान की मृत्यु चौगान (पोलो) खेलते समय हो गई?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अलाउद्दीन खिलजी

140. ‘कुतुबमीनार’ का निर्माण किस सूफी की याद में किया गया था?

(a) निजामुद्दीन औलिया
(b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) मुहम्मद गौस
(d) सलीम चिश्ती

141. भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासिका कौन थी ?

(a) चाँद बीबी
(b) रजिया सुल्तान
(d) नूरजहाँ
(c) गुलबदन बेगम

142. ‘इक्तादारी’ प्रथा किसने प्रारम्भ की?

(a) मुहम्मद गोरी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी
(d) इल्तुतमिश

143. भारत में ‘सिजदा’ एवं ‘पाबोस’ प्रथा की किसने शुरूआत की?

(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

144. निम्न में से किस सुल्तान ने बाजार नियन्त्रण व्यवस्था लागू की ?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) सिकन्दर लोदी

145. “स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है” यह प्रसिद्ध उक्ति किसकी है?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ऐनी बेसेन्ट
(d) भगत सिंह

146. मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ स्थानान्तरित की थी?

(a) लाहौर
(b) आगरा
(c) कराची
(d) दौलताबाद

147. ‘किताब-उल-रेहला’ का लेखक इब्नबतूता कहाँ का निवासी था?

(a) सऊदी अरब
(b) मोरक्को
(c) तुर्की
(d) पुर्तगाल

148. ‘दीवान-ए-अमीर-कोही’ विभाग की स्थापना किस सुल्तान ने की थी?

(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी
(d) बहलोल लोदी

149. सल्तनतकालीन किस सुल्तान ने सर्वप्रथम किसानों पर ‘सिंचाई कर’ तथा ब्राह्मणों पर ‘जजिया कर’ लगाया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी

150. ‘सांकेतिक मुद्रा’ का प्रचलन किस शासक ने किया?

(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) शेरशाह
(d) शाहजहाँ

151. ‘अष्ट दिग्गज’ किस शासक के दरबार को सुशोभित करते थे?

(a) कृष्णदेव राय के
(b) हरिहर द्वितीय के
(c) देवराय द्वितीय के
(d) नरसिंह सालुव के

152. कृष्णदेव राय द्वारा रचित ‘अमुक्तमाल्यद’ किस भाषा का ग्रन्थ है?

(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(d) तेलुगू
(c) फारसी

153. प्रसिद्ध ‘विठ्ठल स्वामी का मन्दिर’ तथा ‘हजारा का मन्दिर’ का निर्माण किसने करवाया था?

(a) देवराय द्वितीय
(b) हरिहर द्वितीय
(c) कृष्णदेव राय
(d) बुक्का प्रथम

154. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है?

(a) आगरा
(d) लाहौर
(c) दिल्ली
(b) अजमेर

155. सुहरावर्दी सिलसिला का मुख्य केन्द्र कहाँ था?

(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) गुजरात

156. सूफी सन्तों के शिष्यों को क्या कहा जाता था?

(a) पीर
(b) वली
(d) ये सभी
(c) मुरीद

157.. ‘विशिष्टाद्वैत’ मत के प्रवर्तक हैं

(a) शंकराचार्य
(b) मधवाचार्य
(c) निम्बार्काचार्य
(d) रामानुजाचार्य

158. ‘अद्वैत वाद’ मत को प्रवर्तन किसने किया था?

(a) शंकराचार्य
(b) कबीर
(c) चैतन्य
(d) निम्बार्काचार्य

159. उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन के विस्तार का श्रेय किसे है?

(a) कबीर
(b) चैतन्य
(c) मीराबाई
(d) रामानन्द

160. निम्न में से किस सन्त का सम्बन्ध जुलाहा जाति से था?

(a) कबीर
(b) धन्ना
(c) रैदास
(d) दादू दयाल

161. ‘दोहावली’, ‘कवितावली, ‘विनयपत्रिका’ जैसी भक्ति रचनाएँ किस भक्ति सन्त की हैं?

(a) कबीरदास
(b) तुलसीदास
(c) सूरदास
(d) रैदास

162. महात्मा गाँधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन ते तेने कहिए’ के रचयिता कौन थे?

(a) शंकर देव
(b) मीराबाई
(c) नामदेव
(d) नरसी मेहता

163. दिल्ली स्थित ‘पुराना किसने करवाया था? किला’ का निर्माण

(a) हुमायूँ
(b) शेरशाह
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

164. शेरशाह का मकबरा कहाँ अवस्थित है?

(a) पटना
(b) सीतामढ़ी
(c) सासाराम
(d) रोहतास गढ़

165. पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था?

(a) 1536 ई. में
(b) 1556 ई. में
(d) 1761 ई. में
(c) 1750 ई. में

166. प्रसिद्ध हल्दी घाटी का युद्ध (1576 ई.) किनके  मध्य लड़ा गया था?

(a) अकबर-हेमू
(b) अकबर-राणा सांगा
(c) अकबर-राणा प्रताप
(d) बाबर-मेदिनी राय

167. ‘अकबर नामा’ के रचनाकार थे

(a) फैजी
(b) अबुल फजल
(c) गुलबदन बेगम
(d) बदायूँनी

168. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ का प्रवर्तन किस वर्ष किया?

(a) 1575 ई.
(b) 1581 ई.
(c) 1582 ई.
(d) 1583 ई.

169. निम्न में से किस मुगल शासक ने ‘न्याय की जंजीर’ लगवाई थी?

(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

170. ‘नूरजहाँ’ का वास्तविक नाम क्या था?

(a) मेहरुन्निसां
(b) चाँदबीबी
(c) अस्तमत बेगम
(d) इनमें से कोई नहीं

171. किस मुगल शासक के शासनकाल में ‘चित्रकला’ का सर्वाधिक विकास हुआ था?

(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) बाबर
(d) जहाँगीर

172. निम्न में से किसके शासनकाल को वास्तुकला की दृष्टि से ‘स्वर्ण-काल’ कहा जाता है?

(b) जहाँगीर
(a) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) ये सभी

173. शाहजहाँ ने आगरा का ‘ताजमहल’ किसकी स्मृति में बनवाया?

(a) रोशन आरा

(b) गुलबदन बेगम

(c) नूरजहाँ

(d) मुमताज महल

174. किस मुगल बादशाह ने हिन्दुओं पर ‘जजिया’ नामक कर लगाया था?

(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) ये सभी

175. जाटों ने सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में 1669 ई. में औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?

(a) गोकुल
(b) राजाराम
(c) चूड़ामन
(d) सूरजमल

176. ‘गुरु ग्रन्थ साहिब’ का संकलन किस सिख गुरु ने किया?

(a) गुरु नानक
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु हर राय
(d) गुरु गोविन्द सिंह

177. निम्न में से किस सिख गुरु ने ‘खालसा’ सेना की स्थापना तथा ‘पाहुल’ पर्व का प्रवर्तन किया?

(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु हरगोविन्द सिंह
(d) गुरु गोविन्द सिंह

178. नादिरशाह ने 1739 ई. में किस मुगल बादशाह के कार्यकाल में दिल्ली पर आक्रमण किया था?

(a) फर्रुखसियर
(b) अहमद द्वितीय
(c) आलमगीर द्वितीय
(d) मुहम्मद शाह

179. शिवाजी की राजधानी कहाँ अवस्थित थी?

(a) तोरण
(b) रायगढ़
(c) पूना
(d) मावल

180. किस शासक की मन्त्रिपरिषद् को ‘अष्ट प्रधान’ की संज्ञा दी गई थी?

(a) शिवाजी
(b) कृष्णदेव राय
(c) अकबर
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय

181. मराठा प्रशासन में ‘चौथ’ एवं ‘सरदेशमुखी’ क्या था?

(a) सेना का भाग
(b) तोपखाना
(c) एक प्रकार का कर
(d) पद

182. निम्न में से किस शासक ने ‘स्वतन्त्रता का वृक्ष’ लगाया तथा फ्रांस के ‘जैकोबिन क्लब’ का सदस्य बना?

(a) हैदर अली
(b) टीपू सुल्तान,
(c) बाजीराव ॥
(d) सादात खाँ

183. हैदराबाद राज्य का संस्थापक कौन था?

(a) चिनकिलिच खाँ
(b) सादात खाँ
(c) मुर्शीद कुली खाँ
(d) सवाई जयसिंह

184. ‘जयपुर’ नगर की स्थापना किसने की?

(a) मानसिंह
(b) अमर सिंह
(c) राणा प्रताप
(d) सवाई जयसिंह

185. पानीपत का तृतीय युद्ध (1761 ई.) किनके मध्य लड़ा गया था?

(a) मराठा-अफगान
(b) मराठा-मुगल
(c) अफगान-मुगल
(d) अफगान-टीपू सुल्तान

186. मयूर सिंहासन का निर्माण किसने करवाया था?

(a) शेरशाह
(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

187. ग्रैंड-ट्रंक रोड का निर्माण किसने करवाया?

(a) शेरशाह
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर
(d) जहाँगीर

188. ‘आईन-ए-अकबरी’ का रचयिता है

(a) बाबर
(b) अबुलफजल
(c) रहीम
(d) हुमायूँ

189. पुरन्दर की सन्धि किनके बीच हुई?

(a) शिवाजी एवं राजा जयसिंह
(b) शिवाजी एवं औरंगजेब
(c) बाबर एवं इब्राहीम लोदी
(d) शेरशाह एवं हुमायूँ

190. मराठों के प्रथम पेशवा कौन थे?

(a) बालाजी विश्वनाथ
(b) बाजीरावं प्रथम
(c) शिवाजी
(d) बाजीराव द्वितीय

191. भारत में सर्वप्रथम आने वाले यूरोपीय व्यापारी कौन थे?

(a) अंग्रेज
(b) पुर्तगाली
(c) डच
(d) फ्रांसीसी

192. ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना कब की गई?

(a) 1600 ई. में
(b) 1602 ई. में
(c) 1608 ई. में
(d) 1615 ई. में

193. ब्रिटेन के सम्राट जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप में जहाँगीर के दरबार में आने वाला यात्री कौन था?

(a) राल्फ फिंच
(b) टॉमस रो
(c) एडवर्ड टैरी
(d) रॉबर्ट क्लाइव

194. ईस्ट इण्डिया कम्पनी को 3000 रु. के बदले बंगाल में निःशुल्क व्यापार करने का अधिकार कब प्राप्त हुआ?

(a) 1715 ई. में
(b) 1716 ई. में
(c) 1717 ई. में
(d) 1719 ई. में

195. अंग्रेजों ने सर्वप्रथम कहाँ स्थापित की? अपनी व्यापारिक कोठी

(a) मसूलीपट्टम
(b) पटना
(c) बालासोर
(d) सूरत

196. कलकत्ता शहर की नींव किसने डाली?

(a) जाब चार्नाक
(b) टॉमस रो
(c) विलियम हॉकिन्स
(d) वारेन हेस्टिंग्स

197. भारत में फ्रांसीसियों ने पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की?

(a) मसूलीपट्टम
(b) सूरत
(c) पाण्डिचेरी
(d) मद्रास

198. यूरोपीय व्यापारियों की प्रारम्भ में किसके व्यापार में अधिक रुचि थी?

(a) मसाले
(b) सूती वस्त्र
(c) नील
(d) अफीम

199. यूरोपीय व्यापारियों के भारत आगमन का सही क्रम कौन-सा है?

(a) पुर्तगाली-ब्रिटिश-डच-डेन-फ्रेंच
(b) पुर्तगाली-डच-डेन-ब्रिटिश-फ्रेंच
(c) पुर्तगाली-डच-ब्रिटिश-डेन-फ्रेंच
(d) पुर्तगाली-ब्रिटिश-डच-फ्रेंच-डेन

200. वह पुर्तगाली कौन था, जिसने गोवा पर अधिकार किया था?

(a) फ्रांसिस्को डी अलमीडा
(b) अलफांसो डी अल्बुकर्क
(c) वास्कोडिगामा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

201. भारत तक पहुँचने के समुद्री मार्ग की खोज की गई थी

(a) पुर्तगालियों द्वारा
(b) अंग्रेजों द्वारा
(c) डचों द्वारा
(d) फ्रांसीसियों द्वारा

202. डच कम्पनी ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की?

(a) बम्बई
(b) पुलीकट
(c) सूरत
(d) कानपुर

203. प्लासी का युद्ध कब हुआ?

(a) 1757 ई.
(b) 1764 ई.
(c) 1758 ई.
(d) 1766 ई.

204. बक्सर का युद्ध कब हुआ

(a) 1757 ई.
(b) 1764 ई.
(c) 1758 ई.
(d) 1766 ई.

205. वास्कोडिगामा भारत कब आया था?

(a) 1498 ई.
(b) 1757 ई.
(c) 1510 ई.
(d) 1600 ई

206. कर्नाटक युद्ध किस-किन के मध्य लड़ा गया?

(a) अंग्रेज व फ्रांसीसी
(b) अंग्रेज व उच्च
(c) अंग्रेज व मराठे
(d) हैदरअली व मराठे

207. प्लासी का युद्ध (1757 ई.) किसके मध्य लड़ा गया था?

(a) मीरजाफर एवं अंग्रेज
(b) मीरकासिम एवं अंग्रेज
(c) सिराजुद्दौला एवं अंग्रेज
(d) शुजाउद्दौला एवं अंग्रेज

208. मीरकासिम ने अपनी राजधानी मुर्शीदाबाद से हटाकर कहाँ स्थानान्तरित की?

(a) मुंगेर
(b) बक्सर
(c) इलाहाबाद
(d) पटना

209. बंगाल में ‘स्थायी बन्दोबस्त’ किसने लागू किया?

(a) लॉर्ड वेलेजली
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड रिपन

210. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड विलियम बैंटिंक
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) रॉबर्ट क्लाइव
(d) इम्पे

211. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड विलियम बैण्टिक

212. ‘सहायक सन्धि’ पर हस्ताक्षर करने वाला पहला शासक था

(a) हैदराबाद का निजाम
(b) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(c) अवध का नवाब
(d) टीपू सुल्तान

213. निम्नलिखित में से किस युद्ध में फ्रांसीसियों की निर्णायक हार हुई तथा अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्थापित हुई?

(a) वाण्डीवाश का युद्ध
(b) बेदरा का युद्ध
(c) प्रथम कर्नाटक युद्ध
(d) तृतीय कर्नाटक युद्ध

214. ‘सती प्रथा’ का अन्त तथा ‘ठगी प्रथा’ को समाप्त करने का श्रेय किसे है?

(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड विलियम बैण्टिक

215. राज्यालय/हड़प नीति/गोद निषेध सिद्धान्त किसके द्वारा लागू किया गया था?

(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कैनिंग

216. हड़प नीति/राज्यालय सिद्धान्त के द्वारा सर्वप्रथम किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया?

(a) सतारा
(b) नागपुर
(c) झाँसी
(d) मैसूर

217. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?

(a) 1813 ई. के चार्ट अधिनियम से
(b) 1835 ई. के मैकॉले मैन्यूट से
(c) 1854 ई. के वुड डिस्पैच से
(d) 1882 ई. के हण्टर आयोग से

218. सिन्ध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) मैकॉले
(b) अलेक्जेण्डर बर्न्स
(c) आउट्रम
(d) चार्ल्स नेपियर

219. भारत में समाचार-पत्रों पर से प्रतिबन्ध हटाने का श्रेय किसे है?

(a) चार्ल्स मेटकॉफ
(b) विलियम बैंटिंक
(c) चार्ल्स मैकॉले
(d) चार्ल्स वुड

220. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत के साथ व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिया गया?

(a) 1813 ई. का चार्टर अधिनियम
(b) 1833 ई. का चार्टर अधिनियम
(c) 1858 ई. का अधिनियम
(d) 1861 ई. का भारतीय परिषद् अधिनियम

221. भारत में पहली रेल किस वर्ष चली?

(a) 1852 ई.
(b) 1853 ई.
(c) 1854 ई.
(d) 1855 ई.

222. भारतीय शिक्षा का ‘मैग्नाकार्टा’ किसे कहा जाता है?

(a) हण्टर कमीशन
(b) मैकॉले मैन्यूट
(c) वुड डिस्पैच
(d) 1813 ई. का चार्टर अधिनियम

223. किस वायसराय को भारत में ‘स्थानीय स्वशासन’ की स्थापना का श्रेय है?

(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड डफरिन

224. बंगाल में हुए ‘पागलपंथी विद्रोह’ को किसने नेतृत्व प्रदान किया ?

(a) करम शाह
(b) टीपू
(c) शरीयतुल्ला
(d) भूषण सिंह

225. असम के ‘अहोम विद्रोह’ का नायक था

(a) सिद्धू
(b) चित्तर सिंह
(c) गोमधर कुँवर
(d) सेवरम्

226. बंकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास ‘आनन्द मठ’ में किस विद्रोह का उल्लेख है?

(a) पागलपंथी
(b) सन्थाल
(c) मुण्डा
(d) संन्यासी

227. वहाबी आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?

(a) शरीयतुल्ला
(b) मौलाना अली
(c) शौकत अली
(d) सैयद अहमद

228. ‘उलगुलान’ विद्रोह का सम्बन्ध है

(a) सिद्धू से
(b) कान्हू से
(c) बिरसा मुण्डा से
(d) इन सभी से

229. सन्थाल विद्रोह (1855-56 ई.) का नेतृत्व किसने किया था?

(a) सिद्धू
(b) कान्हू
(c) बिरसा मुण्डा
(d) (a) एवं (b)

230. 1857 ई. का सिपाही विद्रोह कहाँ से प्रारम्भ हुआ?

(a) बैरकपुर
(b) रोहिणी
(c) मेरठ
(d) दिल्ली

231. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड डफरिन

232. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था?

(a) सैनिकों को विदेश भेजा जाना
(b) सैनिकों के कान में कुण्डल पहनने तथा माथे पर चन्दन लगाने पर रोक
(c) सैनिकों को अतिरिक्त भत्ता न दिया जाना
(d) सैनिकों द्वारा चर्बी युक्त कारतूस का प्रयोग

233. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह को किसने नेतृत्व प्रदान किया था?

(a) अमर सिंह
(b) कुँवर सिंह
(c) धर्मवीर सिंह
(d) मंगल पाण्डे

234. लखनऊ में 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

(a) विरजिस कादिर
(b) बेगम हजरत महल
(c) तात्यां टोपे
(d) नाना साहब

235. 1857 ई. के विद्रोह के समय सैनिकों ने किसे भारत का सम्राट घोषित किया?

(a) बहादुर शाह द्वितीय
(b) बख्त खान
(c) नाना साहब
(d) कुँवर सिंह

236. नील आन्दोलन (1859-60 ई.) का नेतृत्व किसने किया था?

(a) नील विश्वास
(b) दिगम्बर विश्वास
(c) विष्णु विश्वास
(d) (b) एवं ©

237. ‘तेभागा आन्दोलन’ कहाँ हुआ था?

(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) गुजरात

238. ‘कूका आन्दोलन’ के संस्थापक थे

(a) भगत जवाहर मल
(b) बाबा राम सिंह
(c) बाबा रामचन्द्र
(d) जतरा भगत

239. ‘भारतीय पुनर्जागरण का मसीहा’ किसे माना जाता है?

(a) राजा राममोहन राय
(b) केशव चन्द्र सेन
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(d) स्वामी विवेकानन्द

240. राजा राममोहन राय ने ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब की?

(a) 1827 ई. में
(b) 1828 ई. में
(c) 1829 ई. में
(d) 1830 ई. में

241. किसके अनुयायियों को ‘यंग बंगाल’ कहा जाता था?

(a) राजा राममोहन राय
(b) डेविड हेयर
(c) हेनरी विवियन डेराजियो
(d) जी. आर. भण्डारकर

242. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसकी कृति है?

(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) नरेन्द्र दत्त
(c) केशव चन्द्र सेन
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती

243. ‘वेदों की ओर चलो’ का नारा किसने दिया ?

(a) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) आचार्य नरेन्द्र देव

244. थियोसोफिकल सोसायटी के संस्थापक थे

(a) हेलेना पेट्रावना ब्लावत्सकी
(b) हेनरी स्टील ऑल्काट
(c) ऐनी बेसेन्ट
(d) (a) एवं (b)

245. वहाबी आन्दोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था?

(a) पटना
(b) कलकत्ता
(c) अमृतसर
(d) जालन्धर

246. ‘अलीगढ़ आन्दोलन’ के प्रवर्तक थे

(a) सैयद अहमद बरेलवी.
(b) मुहम्मद कासिम ननौतवी
(c) सर सैयद अहमद खाँ
(d) मौलाना मुहम्मद अली

247. ‘विधवा विवाह’ के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे

(a) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(b) राजा राममोहन राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) एम. जी. रानाडे

248. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की?

(a) केशवचन्द्र सेन
(b) ज्योतिबा फूल
(c) सावित्री फूले
(d) एम. जी. रानाडे

249. ‘गुलामगिरी’ की रचना किसने की?

(a) राजा राममोहन राय ने
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
(c) ज्योतिबा फूले ने
(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने

250. दक्षिण भारत ‘आत्म सम्मान’ आन्दोलन किसने चलाया?

(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) महात्मा गाँधी
(c) सी. एन. मुदालियार
(d) ई. वी. रामास्वामी नायकर

251. ‘अहमदिया आन्दोलन’ के प्रवर्तक थे

(a) सैयद अहमद खाँ
(b) मिर्जा गुलाम अहमद
(c) मुहम्मद कासिम ननौतवी
(d) मिर्जा रसूल अहमद

252. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

संगठन – स्थापना वर्ष
(a) ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन – 1866 ई.
(b) इण्डिया एसोसिएशन 1876 ई.
(c) इण्डिया लीग – 1872 ई.
(d) पूना सार्वजनिक सभा 1870 ई.

253. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब की गई?

(a) 1883 ई.
(b) 1885 ई.
(c) 1892 ई
(d) 1895 ई.

254. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे

(a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(b) शिशिर घोष
(c) व्योमेश चन्द्र मुखर्जी
(d) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

255. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कहाँ हुई?

(a) बम्बई
(b) पूना
(c) नागपुर
(d) सतारा

256. राष्ट्रवाद की भावना के प्रचार के लिए ‘गणपति’ एवं ‘शिवाजी’ उत्सव किसने प्रारम्भ किया?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विपिनचन्द्र पाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

257. निम्न में ‘लाल’, ‘पाल’ एवं ‘बाल’ से किसका सम्बन्ध नहीं है?

(a) लाला लाजपत राय
(b) विपिनचन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

258. किस वायसराय ने ‘बंगाल का विभाजन’ (1905 ई.) किया?

(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिण्टो

259. बंगाल विभाजन की घोषणा किस दिन से प्रभावी हुई थी?

(a) 16 सितम्बर, 1905 ई.
(b) 16 अक्टूबर, 1905 ई.
(c) 16 जुलाई, 1905 ई.
(d) 26 जुलाई, 1905 ई.

260. ‘स्वदेशी’ एवं ‘बहिष्कार’ आन्दोलन का सम्बन्ध था

(a) बंगाल विभाजन से
(b) असहयोग आन्दोलन से
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
(d) चम्पारण सत्याग्रह से

261. ‘मित्रमेला’ संस्था के संस्थापक थे

(a) बारीन्द्र कुमार घोष
(b) दामोदर चापेकर
(c) वी.डी. सावरकर
(d) भगत सिंह

262. ‘अभिनव भारती’ नामक क्रान्तिकारी संगठन की स्थापना किसने की थी?

(a) अवध बिहारी
(b) जतिन दास
(c) वी. डी. सावरकर
(d) मास्टर सूर्य सेन

263. किस क्रान्तिकारी को मुजफ्फरपुर के जज किंग्सफोर्ड पर बम फेंकने के आरोप में फाँसी दी गई थी?

(a) प्रफुल्ल चाकी
(b) खुदीराम बोस
(c) भगत सिंह
(d) रास बिहारी बोस

264. दादाभाई नौरोजी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ की माँग प्रस्तुत की?

(a) बम्बई (1905 ई.)
(b) कलकत्ता (1906 ई.)
(c) पूना (1906 ई.)
(d) मद्रास (1905 ई.)

265. कांग्रेस का प्रथम विभाजन किस अधिवेशन में हुआ?

(a) कलकत्ता (1906 ई.)
(b) बनारस (1905 ई.)
(c) सूरत (1907 ई.)
(d) अहमदाबाद (1907 ई.)

266. मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गई?

(a) 1904 ई. में
(b) 1905 ई. में
(c) 1906 ई. में
(d) 1907 ई. में

267. विदेश में सर्वप्रथम का श्रेय किसे है? भारतीय ध्वज फहराने

(a) मैडम भीकाजी कामा
(b) राजा महेन्द्र प्रताप
(c) लाला हरदयाल
(d) रास बिहारी बोस

268. किस अधिनियम के द्वारा ‘पृथक् निर्वाचन प्रणाली’ की व्यवस्था की गई?

(a) 1892 ई. का भारतीय परिषद् अधिनियम
(b) 1909 ई. का भारतीय परिषद् अधिनियम
(c) 1919 ई. का भारतीय परिषद् अधिनियम
(d) 1935 ई. का भारत सरकार अधिनियम

269. ‘दिल्ली दरबार’ (1911 ई.) के समय भारत के वायसराय थे

(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड इर्विन
(c) लॉर्ड मिण्टो
(d) लॉर्ड हार्डिंग

270. किस वायसराय पर नई राजधानी दिल्ली में प्रवेश करते समय रासबिहारी बोस ने बम फेंका था?

(a) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड मिण्टो
(c) लॉर्ड चेम्सफोड
(d) लॉर्ड इरविन

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *