You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes
✦ कुंवर कलेवा लाग – ठाकुर के पुत्र पैदा होने पर
✦ आंगा लाग – ठाकुर का लड़का बड़ा होने पर
✦ बाईजी का हाथ खर्च – ठाकुर की पुत्री पैदा होने पर
✦ आंधली लाग – स्वयं ठाकुर का विवाह खर्च
✦ न्यौता लाग – मृत्यु खर्च
✦ कमठा लाग – किलो के निर्माण पर
✦ कासा लाग – मृत्यु भोज पर
✦ धुँआ लाग – घर से अलग होकर नया घर बसाने पर
✦ आबियाना – पानी पर लगाए जाने वाला कर
✦ गड़ीसर – तालाब में पानी पीने पर लगाया जाने वाला
✦ पावना पावरा – जागीरदार द्वारा अपने मेहमानों पर होने वाले खर्च को गांव वालों से वसूल करना
✦ दाण – मेवाड़ और जैसलमेर राज्य में माल के आदान-प्रदान पर लगाए जाने वाला
✦ सिंघोटी – मवेशी के विक्रय पर वसूल की जाने वाली लाग
✦ डाण – एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान ले जाने पर वसूल किया जाने वाला कर