You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes
आज राजस्थान के प्रमुख पशु मेले के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। इसमें हम राजस्थान के सबसे बड़े पशु मेले, जसवंत पशु मेला, गोगामेड़ी पशु मेला, बलदेव पशु मेला, चंद्रभागा पशु मेला तथा राजस्थान के सभी मेले के बारे में चर्चा करेगे। यह राजस्थान जीके का अति महत्वपूर्ण topic है। यदि आप भी किसी government exams की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट पर आप बिल्कल free में नोट्स पढ़ सकते हो। राजस्थान में सरकार द्वारा आयोजित सभी प्रकार के एग्जाम में यहां से प्रश्न पूछे जाते है। यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यहां पर आपको राजस्थान के सभी टॉपिक्स के नोट्स उपलब्ध करवाए जा रहे। इन टॉपिक को पढ़कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है। और government की सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते है।
वीर तेजाजी पशु मेला – परबतसर
‣ यह मेला परबतसर ( नागौर ) में लगता है।
‣ इनका मेला श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या तक भरता है।
‣ यह मेला राजस्थान में आय की दृष्टि से सबसे बड़ा मेला है।
राम देव पशु मेला –
‣ यह मेला मानासर ( नागौर ) में आयोजित किया जाता है।
‣ यह मेला मार्गशीर्ष माह में लगता है।
‣ इस मेले में नागौरी किस्म के बैलों की सर्वाधिक बिक्री होती है।
मल्लीनाथ पशु मेला –
‣ यह मेला तिलवाड़ा ( बाड़मेर ) में लगता है।
‣ यह मेला चैत्र कृष्ण एकादशी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक भरता है।
‣ यह पशु मेला थारपारकर नस्ल के लिए प्रसिद्ध है।
‣ एल मेला लूणी नदी के किनारे लगता है।
‣ याज मेला राजस्थान राज्य का सबसे पुराना पशु मेला है।
चंद्रसेन पशु मेला –
‣ यह मेला टोंक में लगता है।
कार्तिक पशु मेला –
‣ यह मेला पुष्कर ( अजमेर ) में भरता है।
‣ यह मेला गिर नस्ल के लिए प्रसिद्ध है।
‣ यह मेला कार्तिक शुक्ल पंचमी से मार्गशीर्ष द्वितीय तक लगता है।
बलदेव पशु मेला –
‣ यह मेला मेड़ता ( नागौर ) में लगता है।
‣ यह मेला नागौरी नस्ल से संबंधित है।
‣ यह मेला चैत्र एकम से पूर्णिमा तक भरता है।
गोमती सागर पशु मेला –
‣ यह मेला झालरापाटन ( झालावाड़ ) में लगता है।
‣ यह मेला मालवी नस्ल के प्रसिद्ध है।
‣ यह पशु मेला हाड़ौती क्षेत्र का सबसे बड़ा पशु मेला है।
‣ इस मेले का पशु मेला वैशाख पूर्णिमा को लगता है।
पुष्कर पशु मेला –
‣ यह मेला पुष्कर ( अजमेर ) में लगता है।
‣ यह मेला गिर नस्ल से संबंधित है।
‣ इस मेले का आयोजन कार्तिक महीने में लगता है।
गोगामेड़ी पशु मेला –
‣ यह पशु मेला नोहर ( हनुमानगढ़ ) में लगता है।
‣ यह मेला राजस्थान में सबसे से अधिक लम्बे समय तक लगता है।
‣ यह मेला भाद्रपद महीने में आयोजित किया जाता है।
‣ यह मेला हरियाणवी नस्ल के लिए प्रसिद्ध है।
महाशिवरात्रि पशु मेला –
‣ यह मेला करौली में लगता है।
‣ यह पशु मेला फाल्गुन कृष्ण में आयोजित किया जाता है।
‣ यह मेला महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित किया जाता है।
‣ यह मेला हरियाणवी नस्ल के पशुओं के लिए प्रसिद्ध है।
सेवाडिया पशु मेला –
‣ यह मेला रानीवाड़ा ( जालौर ) में स्थित है।
‣ यहा पर राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी दुग्ध डेयरी है।
‣ यह मेला चैत्र एकादशी को लगता है।
‣ यह राजस्थान का प्रसिद्ध मेला है।
बहरोड़ पशु मेला –
‣ यह मेला बहरोड़ ( अलवर ) में लगता है।
‣ यह मेला मुर्राह भैंस के लिए प्रसिद्ध है।
बाबा राधुनाथ पूरी पशु मेला –
‣ यह मेला सांचौर ( जालौर ) में लगता है।
जसवंत पशु मेला –
‣ यह मेला भरतपुर में लगता है।
‣ यह मेला आश्वानी शुक्ल पंचमी से चतुर्दशी तक लगता है।
‣ यह मेला हरियाणवी नस्ल के लिए प्रसिद्ध है।
गधों का मेला –
‣ यह मेला लुणीयावास ( जयपुर ) में भरता है।
‣ यह मेला गधों के लिए प्रसिद्ध है।
Wow And excellent