You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes
प्रश्न – 1. राजस्थान सरकार ने जलवायु परिवर्तन नीति की शुरुआत की –
( अ ) 2022
( ब ) 2010
( स ) 2023
( द ) निम्न में से कोई नहीं
प्रश्न – 2. दक्षिणा पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पहले आता है –
( अ ) पाली तथा जोधपुर
( ब ) सवाई माधोपुर तथा करौली
( स ) गंगानगर तथा हनुमानगढ़
( द ) नागौर तथा जोधपुर
प्रश्न – 3. राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक दैनिक तापांतर पाया जाता है –
( अ ) जैसलमेर
( ब ) अजमेर
( स ) जयपुर
( द ) चूरू
प्रश्न – 4.सवाना वनस्पति राजस्थान के किस जलवायु खंड में पाई जाती है –
( अ ) अति – आर्द्र
( ब ) उप – आर्द्र
( स ) आर्द्र
( द ) अर्ध – शुष्क
प्रश्न – 5. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान और अर्द्ध शुष्क मैदान किस सम वर्षा रेखा द्वारा पृथक किए गए है –
( अ ) 25 सेमी
( ब ) 30 सेमी
( स ) 10 सेमी
( द ) 15 सेमी
प्रश्न – 6. पश्चिम राजस्थान में ‘ पश्चिम रेतीला मैदान ‘ की पूर्वी सीमा निम्न में से कौन सी सम वर्षा रेखा बताती है –
( अ ) 40 सेमी
( ब ) 30 सेमी
( स ) 70 सेमी
( द ) 75 सेमी
प्रश्न – 7. राजस्थान में सम्भाव्य वाष्पीकरण – वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर सर्वाधिक किस जिले में है –
( अ ) कोटा
( ब ) गंगानगर
( स ) अजमेर
( द ) जैसलमेर
प्रश्न – 8. राजस्थान में न्यूनतम दैनिक तापांतर कौन से महीनों में पाया जाता है –
( अ ) जुलाई एवं नवंबर
( ब ) मई एवं जून
( स ) अक्टूबर एवं नवंबर
( द ) जनवरी एवं फरवरी
प्रश्न – 9.न्यूनतम औसत वार्षिक वर्षा वाला जिला है –
( अ ) अजमेर
( ब ) नागौर
( स ) दौसा
( द ) चित्तौड़गढ़
प्रश्न – 10. राजस्थान में वर्षा की परिवर्तिता सबसे कम है –
( अ ) दक्षिण – पूर्वी भाग
( ब ) पश्चिम भाग
( स ) उत्तर – पश्चिम भाग
( द ) निम्न में से कोई नहीं
प्रश्न – 11. मेवात एवं डांग क्षेत्र निम्नलिखित में से कोपेन की किस जलवायु प्रदेश में सम्मिलित है –
( अ ) Aw
( ब ) Bshw
( स ) Bwhw
( द ) Cwg
प्रश्न – 12. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की जलवायु बहुत आर्द्र है –
( अ ) बीकानेर
( ब ) सिरोही
( स ) बाड़मेर
( द ) हनुमानगढ़
प्रश्न – 13. तापमान एवं वर्षा के आधार पर राजस्थान को कितने प्रमुख जलवायु प्रदेशों में बांटा जा सकता है –
( अ ) पॉँच
( ब ) दो
( स ) तीन
( द ) छः
प्रश्न – 14. राजस्थान के किस जिले में शुष्क प्रकार की जलवायु पायी जाती है –
( अ ) राजसमंद
( ब ) बीकानेर
( स ) अजमेर
( द ) जयपुर
प्रश्न – 15. पश्चिम की तुलना में पूर्वी राजस्थान में जलवायु चरम सीमाएँ _______ है।
( अ ) उच्चतर
( ब ) समान
( स ) निम्नतर
( द ) निम्न में से कोई नहीं