You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes
प्रश्न – 1. निम्न में से कौन सी नदियाँ कच्छ के रण में गिरती है –
( अ ) माही और पश्चिम बनास
( ब ) साबरमती और लूनी
( स ) पश्चिम बनास और लुनी
( द ) माही और लूनी
प्रश्न – 2. लूनी नदी में जल प्रदुषण का मुख्य कारण है –
( अ ) उर्वरक उद्योग इकाइयाँ
( ब ) सीमेण्ट उद्योग इकाइयाँ
( स ) रसायन उद्योग
( द ) वस्त्रो की रंगाई और छपाई इकाइयाँ
प्रश्न – 3. निम्नलिखित में से किन तीन नदियों के संगम को त्रिवेणी कहा जाता है –
( अ ) बनास, मैनाल, बेडच
( ब ) गम्भीरी मांसी, धुंध
( स ) सोम, आहु, बाण्डी
( द ) कोठारी, खोरी, बेडच
प्रश्न – 4. बेराच नदी का उद्गम स्थल है –
( अ ) नाग पहाड़
( ब ) बैराठ की पहाड़ी
( स ) गोगुन्दा की पहाड़ी
( द ) मध्य प्रदेश की जावड़ पहाड़ी
प्रश्न – 5. वाकल तथा सेई धारा के मिलने से जो नदी बनती है, वो है –
( अ ) माही नदी
( ब ) पार्वती नदी
( स ) साबरमती नदी
( द ) बनास नदी
प्रश्न – 6. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है –
( अ ) बनास नदी
( ब ) चंबल नदी
( स ) माही नदी
( द ) बाणगंगा नदी
प्रश्न – 7. राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी नदी सतह के थोड़े से बहाव के बाद रेत में गायब हो जाती है –
( अ ) लूनी
( ब ) काली
( स ) काकनी
( द ) बनास
प्रश्न – 8. नदी जो की ‘ वन की आस ‘ के रूप में जानी जाती है –
( अ ) आहु
( ब ) बाणगंगा
( स ) बनास
( द ) चम्बल
प्रश्न – 9. कौनसी नदी ‘ मृत नदी ‘ के नाम से जानी जाती है –
( अ ) चंबल
( ब ) माही
( स ) घग्गर
( द ) लूनी
प्रश्न – 10. शेखावाटी प्रदेश के कौन से जिले में कोई भी नदी नहीं पायी जाती है –
( अ ) झुन्झुनू
( ब ) चूरू
( स ) अजमेर
( द ) निम्न में से कोई नहीं
प्रश्न – 11. चम्बल नदी निम्नलिखित किस राज्य – समूह से होकर प्रवाहित होती है –
( अ ) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
( ब ) मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली
( स ) मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा
( द ) निम्न में से कोई नहीं
प्रश्न – 12. इनमे से लूनी की सहायता नदी अरावली पहाड़ियों से उद्गमित नहीं होती है –
( अ ) जवाई नदी
( ब ) सुकड़ी नदी
( स ) सागी नदी
( द ) जोजरी नदी
प्रश्न – 13. बीकानेर जिले से प्रवाहित होने वाली का नाम है –
( अ ) कांतली
( ब ) कोई भी नदी नहीं
( स ) घग्घर
( द ) मन्था
प्रश्न – 14. मालपुरा – करौली मैदान भाग है –
( अ ) बनास बेसिन का
( ब ) चम्बल बेसिन का
( स ) लूनी बेसिन का
( द ) निम्न में से कोई नहीं
प्रश्न – 15. निम्न में से चम्बल की सहायता नदी है –
( अ ) बनास
( ब ) लूणी
( स ) जवाई
( द ) माहि