You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes

विजय स्तम्भ – विजय स्तम्भ के इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी

विजय स्तम्भः- वितौड़गढ़ ( Tower of Victory )

  • यह चितौड दुर्ग में स्थित ।
  • ऊँचाई 122 फीट 9 मंजिला इमारत
  • इसका निर्माण- 1440-48 ई. में राणाकुम्भा ने करवाया।
  • विजय स्तम्भ की आकृति डमरू के समान है।
  • विजय स्तम्भ भगवान विष्णु को समर्पित है।
  • इसका निर्माण सोरगपुर (मालना) विजय (1437 ई.) के उपलक्ष मेंकरवाया गया।
  • इसमें 157 सीटियों हैं। व आधार की चौडाई 30 फुट है।
  • इसकी आठवीं मंजिल पर कोई मूर्ति नहीं है।
  • इसके शिल्पी ( जैता) और इसके सहयोगी नाथा, पामा पूंजा
  • इसकी प्रथम मंजिल पर कुम्भस्वामी (विष्णु मंदिर है जिस कारण उपेन्द्र नाथ डे ने इसे विष्णु ध्वज कहा है।
  • विजय स्तम्भ की तीसरी मंजिल पर 9 बार अरबी भाषा में अल्लाह शब्द लिखा गया है।
  • इसके चारो ओर मूर्तियों होने के कारण इसे मूर्तियों का अजाय- बघर कहते हैं।
  • यह राजस्थान की प्रथम इमारत है जिस पर 15 अगस्त 1949 को एक रुपये का डाक टिकट जारी किया गया।
  • इसके चारों तरफ मूर्तियां होने कारण इसे मूर्तियों का अजायबघर कहा जाता है।
  • यह राजस्थान पुलिस व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रतिक चिन्ह है।
  • इसके निर्माण में 90 लाख का खर्चा आया।
  • इसकी 9वीं मंजिल पर जत्रि-महेश ने (अभिकति) मेवाडी भाधा में कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति की रचना की। जिसमें राणा कुम्भा की विजयों का वर्णन है।
  • विजय स्तम्भ की 8वीं मंजिल पर कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति है तथा यह संस्कृत के लिखा हुआ है।
  • विजय स्तम्भ की 9वीं पर बिजली गिरने नष्ट पर 1911 ई. स्वरूप सिंह ने इसकी मस्मत करवाई थी।
विजय स्तम्भ के उपनाम – विनद्री गवर
  1. कुतुबमीनार से श्रेष्ठ- कर्नल जेम्स टाँड
  2. रोम के टार्जन के समान – फर्ग्यूसन
  3. हिन्दू प्रतिमा शास्त्र की अनुपम निधि-आरपी व्यास
  4. संगीत की भव्य विनशाला डी. सीमा राठौड
  5. लोकजीवन का रंगमेच गोपीनाथ शमी
  6. विष्णु ध्वज- उपेन्द्रनाथ डे
  7. गौरीशंकर हीराचंद ओझा ने पौराणिक देवताओं का अमूल्य कोष बताया है।
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *