You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes

Rajasthan Ke Jile 2023 | Rajasthan Ke 50 Jilon Ke Naam

राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में 1 नंवम्बर 1956 को आया। इस समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे।

  • पूर्व में जिलों की संख्या 33 एवं संभाग की संख्या 7 थी।
  • वर्तमान में जिले :- 50
  • वर्तमान में संभाग ;- 10
  • राजस्थान वर्तमान में तीसरा सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य बन गया है। जबकी क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रथम स्थान हैं।
  • नए जिलों के निर्माण हेतु रामलुभाया कमेटी का गठन 21 मार्च 2022 को किया गया था।
  • ( श्री रामलुभाया की अध्यक्षता में )
  • इस समिति का वर्तमान में कार्यकाल 31 मार्च 2023 तक किया गया है।
  • राज्य में 19 नये जिले अनूपगढ़, बलोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना – कुचामन, गंगापुरसिटी, दूदू, जयपुर, जयपुर ( ग्रामीण ), केकड़ी, जोधपुर, जोधपुर ( ग्रामीण ) कोटपूतली – बहरोड़, नीम का थाना, खैरथल – तिजारा, फलौदी, सलूम्बर, शाहपुरा और सांचैर बनाये गएहैं।
  • 3 नए संभाग सीकर, पाली एवं बांसवाड़ा बनाये गए हैं।

पूर्व के 33 जिले

क्रमांकजिले के नाम
1.जयपुर
2.अलवर
3.कोटा
4.दोसा
5.जोधपुर
6.सीकर
7.पाली
8.बाड़मेर
9.झुंझुनू
10करौली
11.अजमेर
12.जैसलमेर
13.भीलवाड़ा
14.बीकानेर
15.बारा
16.बूंदी
17.भीलवाड़ा
18.नागौर
19.झालावाड़
20.गंगानगर
21.सिरोही
22.सवाई माधोपुर
23.चूरू
24.उदयपुर
25.बांसवाड़ा
26.जालौर
27.प्रतापगढ़
28.डूंगरपुर
29.चित्तौड़गढ़
30.राजसमंद
31.हनुमानगढ़
32.धौलपुर
33.भरतपुर

पूर्व के 7 संभाग

क्रमांकमंडलजिलों के नाम
1.जयपुरजयपुर, दोसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
2.भरतपुरभरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर
3.बीकानेरबीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू
4.कोटाकोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
5.  अजमेरअजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
6.जोधपुरजालूपुरा ,बाड़मेर, सिरोही जैसलमेर पाली
7.उदयपुरउदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़

Rajasthan Ke 50 Jilon Ke Naam | राजस्थान के वर्तमान के 50 जिले के नाम

जयपुर और जोधपुर को चार हिस्सों में बांटा
जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं,लेकिन अब ये दोनों जिले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं।
ये है राजस्थान के 50 जिलों की लिस्ट ( Rajasthan District List )
1 – अनूपगढ़
2 – बालोतरा
3 – ब्यावर
4 – डीग
5 – डीडवाना
6 – दूदू
7 – गंगापुर सिटी
8 – जयपुर ( उत्तर )
9 – जयपुर ( दक्षिण )
10 – जोधपुर (पूर्व )
11 – जोधपुर ( पश्चिम )
12 – केकड़ी
13 – कोटपूतली
14 – खैरथल
15 – नीम का थाना
16 – फलौदी
17 – सलूंबर
18 – सांचौर
19 – शाहपुरा
20 – अलवर
21 – कोटा
22 – दोसा
23 – सीकर
24- पाली
25- बाड़मेर
26 – झुंझुनू
27 – करौली
28 – अजमेर
29 – जैसलमेर
30 – भीलवाड़ा
31 – बीकानेर
32 – बारां
33 – बूंदी
34 – भीलवाड़ा
35 – नागौर
36 – झालावाड़
37 – गंगानगर
38 – सिरोही
39 – सवाई माधोपुर
40 – चूरू
41 – उदयपुर
42 – बांसवाड़ा
43 – जालौर
44 – प्रतापगढ़
45 – डूंगरपुर
46 – चित्तौड़गढ़
47 – राजसमंद
48 – हनुमानगढ़
49 – धौलपुर
50 – भरतपुर

राजस्थान के वर्तमान के 10 संभाग

1. सीकर – नवगठित सीकर जिले के अंतर्गत 4 जिले शामिल किए गए हैं। इनमें सीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना और चूरू शामिल हैं। नीम का थाना जिला हाल ही में गठित किया गया है।

2. पाली – नवगठित पाली जिले के अंतर्गत भी 4 जिले शामिल किए गए हैं। इनमें पाली, जालौर, सांचौर और सिरोही को शामिल किया गया है। सांचौर जिले का गठन हाल ही में किया गया है।

3. बांसवाड़ा – नवगठित बांसवाड़ा जिले के अंतर्गत 3 जिलों को शामिल किया गया है। इनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ शामिल हैं। ये तीनों जिले आदिवासी बाहुल्य हैं।

4. जयपुर – जयपुर संभाग में पहले 5 जिले अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं और सीकर शामिल थे। सीकर को नया संभाग बनाए जाने के बाद सीकर और झुंझुनूं बाहर हो गए हैं। अब जयपुर संभाग में 7 जिले हैं। जिनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, बहरोड़ कोटपूतली, खैरथल, दूदू, दौसा और अलवर शामिल हैं। इनमें दूदू, बहरोड़ कोटपूतली, खैरथल और जयपुर ग्रामीण नवगठित जिले हैं।

5. बीकानेर – बीकानेर संभाग में पहले 4 जिले बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल थे। अब चूरू जिले को सीकर संभाग में शामिल कर लिया गया है। बीकानेर संभाग में अब बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ के साथ नवगठित जिले अनूपगढ़ को शामिल किया गया है। बीकानेर में जिलों की संख्या अब भी 4 है।

6. अजमेर – अजमेर संभाग में पहले अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक 4 जिले शामिल थे। अब भीलवाड़ा को उदयपुर संभाग में शामिल कर दिया गया है। अजमेर संभाग में अब कुल 6 जिले हैं जिनमें अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा शामिल है। नवगठित शाहपुरा जिला भीलवाड़ा में से ही बनाया गया है।

7. भरतपुर – भरतपुर संभाग में पहले 4 जिले भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर शामिल थे। अब नवगठित डीग और गंगापुरसिटी को भी भरतपुर संभाग में शामिल किया गया है। ऐसे में अब भरतपुर संभाग में अब 6 जिले हैं। इनमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी और सवाई माधोपुर शामिल हैं।

8. कोटा – कोटा संभाग पूर्व की भांति यथावत है। कोटा के अंतर्गत पहले भी 4 ही जिले आते थे और अब भी वही 4 जिले कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ शामिल हैं।

9. जोधपुर – जोधपुर संभाग में पहले बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली और सिरोही आदि 6 जिले आते थे। अब पाली को संभाग बनाए जाने के बाद पाली, जालौर और सिरोही जिले को जोधपुर के बजाय पाली संभाग में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में अब जोधपुर संभाग के अंतर्गत जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा (6 जिले) आते हैं।

10. उदयपुर – उदयपुर संभाग में पहले बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ (6 जिले) शामिल थे। बांसवाड़ा संभाग बनने के बाद बांसवाड़ा, प्रतापगढ और डूंगरपुर को उदयपुर संभाग से बाहर कर दिया गया। उदयपुर संभाग में अब 5 जिले हैं जिनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, राजसमंद और सलूम्बर शामिल हैं।

राजस्थान के संभाग | Rajasthan Ke Sambhag 2023

क्रम संख्या संभाग जिलों की संख्या जिलों के नाम
1.जयपुर7जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, कोटपूतली-बहरोड, दौसा, खैरथल-तिजारा, अलवर
2.अजमेर7अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना- कुचामन, शाहपुरा
3.भरतपुर6भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर
4.जोधपुर6जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण) फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा
5.उदयपुर5उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद,सलुम्बर
6.सीकर (नया संभाग )4सीकर, झुन्झुनूं, नीम का थाना,चूरू
7.बीकानेर4बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
8.कोटा4कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़
9.पाली ( नया संभाग )4पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही
10.बांसवाड़ा ( नया संभाग )3बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी²)संभाग
करौली जिलाकरौली5530भरतपुर
सवाई माधोपुर जिलासवाई माधोपुर10527भरतपुर
नागौर जिलानागौर17718अजमेर
टोंक जिलाटोंक7194अजमेर
उदयपुर जिलाउदयपुर17279उदयपुर
अलवर जिलाअलवर8380अलवर
जयपुर जिलाजयपुर14068जयपुर
झुंझुनू जिलाझुंझुनू5928जयपुर
हनुमानगढ़ जिलाहनुमानगढ़12645बीकानेर
श्रीगंगानगर जिलाश्रीगंगानगर7984बीकानेर
भरतपुर जिलाभरतपुर5066भरतपुर
धौलपुर जिलाधौलपुर3034भरतपुर
जालौर जिलाजालौर10640जोधपुर
जोधपुर जिलाजोधपुर22850जोधपुर
सिरोही जिलासिरोही5136जोधपुर
दौसा जिलादौसा3432जयपुर
चित्तौड़गढ़ जिलाचित्तौड़गढ़10856उदयपुर
डूंगरपुर जिलाडूंगरपुर3770उदयपुर
बूंदी जिलाबूंदी5550कोटा
झालावाड़ जिलाझालावाड़6219कोटा
प्रतापगढ़ जिलाप्रतापगढ़4117उदयपुर
राजसमंद जिलाराजसमंद जिला4768उदयपुर
कोटा जिलाकोटा12436कोटा
बांसवाड़ा जिलाबांसवाड़ा5037उदयपुर
अजमेर जिलाअजमेर8481अजमेर
भीलवाड़ा जिलाभीलवाड़ा10455अजमेर
बीकानेर जिलाबीकानेर30247बीकानेर
चुरु जिलाचुरु16830बीकानेर
बाड़मेर जिलाबाड़मेर28387जोधपुर
जैसलमेर जिलाजैसलमेर38401जोधपुर
पाली जिलापाली12287जोधपुर
सीकर जिलासीकर7732जयपुर
बारांबारां6955कोटा
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *