You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes

राजस्थान में परिवहन

राजस्थान में परिवहन 

परिवहन – किसी भी वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह लाना या लेजाना परिवहन कहलाता हैं। 

परिवहन निम्न प्रकार के होते हैं –

  1. स्थल परिवहन 
  • रेल परिवहन 
  • सड़क परिवहन 
  • पाइप लाइन परिवहन 
  1. वायु परिवहन 
  2. जल परिवहन 

रेल परिवहन – राजस्थान में उत्तरी – पश्चिम रेलवे जॉन ( जयपुर )  स्थपना 2002 में हुयी तथा इस जॉन के तहत चार रेलवे मंडल कार्यरत है। 
रेल संघ सूची का विषय है।

  1. अजमेर
  2. जयपुर
  3. बीकानेर
  4. जोधपुर
  • राजस्थान में कुल 5 रेलवे मण्डल कार्यरत है।
  • कोटा रेलवे मण्डल मध्य-पश्चिमी जॉन, जबलपुर (M.P.) के तहत कार्यरत है।
  • राजस्थान में प्रथम रेल की शुरुआत 1874 में आगरा फोर्ट से बांदीकुई (दौसा) तक चली।
  • राजस्थान में प्रथम रेल बस की शुरुआत 1994 मेड़ता रोड से मेडता सीटी तक चली जो वर्तमान में बंद कर दी गई है।

रेलवे लाइन के प्रकार :-

  1. ब्राडगेज 
  2. मीटरगेज 
  3. नैरोगेज 
  • नैरोगेज राजस्थान में केवल धौलपुर में मिलती है।
  • मीटरगेज का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड फुलेरा जंक्शन (जयपुर) है।
  • राजस्थान में मेट्रो – इसका उद्घाटन – 2011  किया गया था। 

पहले चरण में मानसरोवर से बड़ी चौपड़
1- कोरिडोर – मानसरोबर से चांदपोल
यह  2015 संचालित हुई। 

दूसरे चरण में सीतापुरा से अम्बाबाडी
1- कोरिडोर – चांदपोल से बड़ी चौपड़

मेट्रो वर्तमान में लगभग 35 km तक संचालित हो रही है।

सितम्बर 2021 में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा 2.12 km भूमिगत मेट्रो का उद्‌घाटन किया गया।

पश्चिमी रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर की स्थापना 1965 में की गई > प्रथम लोको कारखाना 1879 में, अजमेर में स्थापित किया गया।

विद्युत लोकोशेड का कारखाना 1895 में कोटा में स्थापित किया गया

थार एक्सप्रेस : खोखरापार (पांक) से मुनावाब (बाड़मेर) तक मुख् बिन्दू है।

1965 (भारत-पाक युद्ध) के समय इसको बंद कर दिया गया तथा 20 में इसको फिर से शुरु कर दिया गया।

रतलाम – डुगरपुर – बाँसवाडा रेलवे लाइन का उद्‌घाटन 2011 में श्रीमति सोनिया गाँधी द्वारा किया गया।

भारत के संदर्भ में राजस्थान में कुल रेललाइन का 8.3% है।

सड़क परिवहन – 

सड़क निति –

I – सड़क निति 1994
उद्देश्य – इसका उद्देश्य गावों को सड़कों  से जोड़ना लेकिन 2000 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आने से इसके उद्देश्य पुरे हो गए। 

ii  – सड़क निति 2002 

उद्देश्य – बिल्ड ऑपरेटर ट्रान्सफर ( B.O.T )

iii  – सड़क निति 2013
उद्देश्य – इसका मुख्य उद्देश्य गावों को मुख्य सड़क से जोड़ना। 

Note – रोड विजन 2025 तक
इसको 2000 में लागु किया गया था। 

उद्देश्य :-
(ⅰ) M. O. T. [ मैनटेन ऑपरेटर ट्रान्सफर]

(ii) शुरुआत के 15 वर्षों में गांवो को मुख्य सड़क मार्ग से जोडना। इसमें मुख्य रूप से पंचायत मुख्यालयों से जोड़ना है।

(ii) अंतिम 10 वर्षों में फलाई ऑवर का निर्माण करना ।

राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग का वर्गीकरण निम्न प्रकार से है:-

1. NH-48:- अलवर, जयपुर, अजमेर भीलवाड़ा चितौड, उद‌यपुर, डुंगरपुर

  • यह राजस्थान का सबसे व्यस्ततम राजमार्ग है।
  • इस पर ट्रोमा हॉस्पीटल स्थित है जिसे घुमता – फिरता हॉस्पीटल कहते है, क्योंकि ये आपात कालीन सेवाओं के लिए जाना जाता है।
  • पुराना नाम = 8/79/799/76 

2. NH-52 :- चुरु, सीकर, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़

  • यह राजस्थान के सर्वाधिक जिलों से गुजरता है। ↳ राजस्थान का सबसे लम्बा NH. (793km) है
  • पुराना नाम – 11/12/65

3. NH-58:- चूरू, नागौर अजमेर राजसमद, उदयपुर

  • इस पर पुष्कर झील स्थित है।
  • पुराना नाम – 8/65/89. 

4. NH-62 :- श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, पाली, सिरोही 

  • पुराना नाम 14/15/89
  • इस पर कोलायत झील स्थित है।

NOTE:- दिल्ली – मुम्बई – औद्योगिक कार्पोरेशन (DMIC) क्षेत्र के दूसरे चरण में विकसित किया जा रहा है। रोहट (पाली) औद्योगिक क्षेत्र इसी NH. पर स्थित है।

5. NH. 11 (763 km) झुंझुनू, सीकर, चुरु, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर

  • यह राजस्थान का दुसरा सबसे लम्बा NH है।
  • इस पर फलौदी- पोकरण स्थित है।
  • पुराना नामः – 11/15

6-NH-68 जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर

  • इस पर राष्ट्रीय मरु उद्यान स्थित है।
  • पुराना नाम – 15

7. NH. 27 सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बाँरा

  • इस पर कोटा हैगिंग ब्रिज (झुल्मा हुआ पुल) स्थित है। 
  • इस NH पर चिनौड़गढ़ में सावरियों सेठ का मन्दिर स्थित है
  • पुराना नात्र: 76/14.

8. NH-56 – चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा

  • इस पर राजस्थान का सबसे नया जिला स्थित है।
  • पुराना नाम – 8/79/113

9.NH-148N : – अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा

  • पुराना नाम : 148N

10. NH-754K: – हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर बाड़मेर, जालौर

11. N4 44:- धौलपुर

  • पुराना नाम – 3

12. NH 21: जयपुर, दौसा, भरतपुर

  • इस पर जयपुर में घाट की गुणी सुरंग स्थित है।
  • इस पर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।
  • पुराना नाम – 11

13 NH 718: (नया नाम-919) – अलबर – सोहाना (HR) 

  • यह राजस्थान का सबसे छोटा NH है। [5 km]
  • NHDP( National Highway Development Project )  (राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना)
  • यह  शुरु – 1999

भाग – i . स्वार्णिय चतुर्भुज परियोजना –

  • इस परियोजना के मार्ग में राजस्थान के निम्न जिले आते हैं अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चितौडगढ़, उदयपुर, डुंगरपूर (NH. 48 )

भाग-ii  चरण- पूर्व – पश्चिम गलियारा

  • यह सिलचर (आसाम) से पोरबन्दर (गुजरात) को जोड़ता है।
  • इसके मार्ग में निम्न जिले आते, है- सिरोही, उद‌यपुर, चितौडगढ़, भीलवाडा, बूंदी, कोटा, बारा
  • इसमें मुख्य रूप से NH- 27 है।
  • दुसरा चरण उत्तर – दक्षिण गलियारा
  • यह श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है।
  • इसके मार्ग में NH 44 आता है।

तीसरा चरण:

  • इसके मार्ग में NH. 21 आता है।
  • जिसमें जयपुर, दौसा, भरतपुर आते हैं।
  • भारत माला परियोजना के तहत व्यवसायिक गतिविधियों के अन्तर्गत ग्रीन फिल्ड परियोजना के निम्न आते हैं:-
  • दिल्ली वडोदरा व्यवसायिक गलियारा – 8 लेन 
  • इसमें NH. 148 N आता है।
  • संगरिया सांचोर व्यवसायिक गलियारा  – लेन,
  • इसमें NH 754K आता है।

अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य : –

  • 1949 में राजस्थान का सड़क घनत्व 3.36 km/100 वर्ग km था लेकिन 31 मार्च 2021 में राजस्थान का सड़क घनत्व 79.76 km/100 km² है।
  • सर्वाधिक सड़‌को की ल. बाड़मेर जोधपुर नागौर उदयपुर जयपुर
  • कम सड़को की ल.सिरोही – धौलपुर – बूंदी – प्रतापगढ़ सवाईमाधोपुर
  • सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग की ल बाड़मेर – बीकानेर – जैसलमेर जोधपुर – उदयपुर
  • कम राष्ट्रीय राजमार्ग की ल.
  • करौली – प्रतापगढ़ – डुगरपुर – भरतपुर – धौलपुर
  • 1952 में राजकीय बस सेवा की शुरुआत की गई।
  • 1964 में → में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना। 
  • 2004 में – रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कम्पनी ऑफ राज.
  • 2005 में – CM ग्राम सड़क योजना की शुरुआत
  • NOTE:- 25 Dec. 2000 को PM ग्राम सड़क योजना की शुरुआत
  • 2012 में ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत की गई।
  • 2015 में राजस्थान लोक परिवहन बस सेवा की शुरुआत की गई।
  • 2004-2005 में ग्रामीण गोरख पथ योजना की शुरुआत है।
वायु परिवहन

यह संघ सूची का विषय है।

राजस्थान के नागरिक एयरपोर्ट –

1. सांगानेर (जयपुर)

2. किशनगढ़ (अजमेर)

3. डबोक (उदयपुर)

4. कोटा

5. जोधपुर (रातानाडा)

राजस्थान के निम्न 6 एयरपोर्ट वायु सेना के अधिन-

1. सुरतगढ़ (श्रीगंगानगर)

2 नाल (बीकानेर)

3. फलौदी (जोधपुर)

4- उत्तरलाई (बाड़मेर)

5. जैसलमेर

6. जोधपुर

राजस्थान में निम्न 4 हवाई पट्टियाँ निजी क्षेत्र में है-

1 कांकरोली J. K. समूह

2. निवाई (टोंक) अडानी ग्रुप

3. बारा  – अडानी

4 पिलानी (झुझुनू) बिडला ग्रुप

राजस्थान में कुल 33 एयरपोर्ट । हवाई पडिटयाँ है।

राजस्थान में अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट सांगानेर है जिसको दिसम्बर 2005 में दर्जा दिया गया जिसकी अधिसूचना 2006 में दी गई।

राजस्थान में कुल 23 हवाई पट्टिटयाँ है इनमें से 19 राज्य सरकार के नियंत्रण में है तथा पनीजि क्षेत्र में है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *