You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes

500 Science general knowledge question answer in hindi

प्रश्न- भारत में 28 फरवरी को विज्ञान दिसव किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

उत्तर – सी.वी.रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज करने के दिन के उपलक्ष्य में .

प्रश्न- 7 नवम्बर, 1888 भारत के किस महान वैज्ञानिक का जन्मदिन है? 

उत्तर सी.वी.रमन का .

प्रश्न – आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग किस बीमारी की रोकथाम के लिए किया  जाता है? 

उत्तर – गलगण्ड (Goitre) .

प्रश्न – विद्युत मोटर का क्या कार्य है?

उत्तर – विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रुपान्तरण करना।

प्रश्न- हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? 

उत्तर क्वाण्टासोम(Quantasome) .

प्रश्न – पृथ्वी का औसत घनत्व क्या है ?

उत्तर -5.5 ग्राम/घन सेंटीमीटर .

प्रश्न – सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्योंकि? 

उत्तर – पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है। .

प्रश्न – पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है? 

उत्तर-पोटोमीटर का .

प्रश्न- रेड लेड का रासायनिक सूत्र क्या है ? 

उत्तर -Pb304 .

प्रश्न- मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है? 

उत्तर कोलन में बैक्टीरिया द्वारा

प्रश्न- ‘DARK AVENGER’ क्या है?

उत्तर- एक प्रकार का प्रमुख कम्प्यूटर वायरस

 प्रश्न – फाइकोलॉजी (Phycology) के तहत विज्ञान की किस शाखा का अध्ययन किया जाता है?

उत्तर – शैवाल (Algae) का .

प्रश्न – किस विटामिन में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है? 

उत्तर विटामिन B12 में .

प्रश्न – ‘मेनिनजाइटिस’ (ताविका शोध) नामक रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित हो जाता है? 

उत्तर – मस्तिष्क .

प्रश्न- मानव शरीर में रक्त का थक्का नहीं बनने का प्रमुख कारण है? 

उत्तर हिपेरिन की उपस्थिति .

प्रश्न-चाय बनाने के लिए विद्युत द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है? 

उत्तर- कन्वेक्शन द्वारा .

प्रश्न – वृद्धों के चिकित्साशास्त्रीय अध्ययन (Medical Study) को क्या कहा जाता है? 

उत्तर – गैरियाट्रिक्स (Geriatrics) .

प्रश्न – हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है? 

उत्तर – ग्लूकोस .

प्रश्न- एच.टी.एल.वी.-।। नामक वायरस से कौन सा रोग फैलता है? 

उत्तर एड्स (Aids)

. प्रश्न – मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है? 

उत्तर -पिट्यूटरी .

प्रश्न- एन्जाइम मूलत: क्या है? 

उत्तर-प्रोटीन .

प्रश्न-पित्त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है? 

उत्तर यकृत (Liver) में .

प्रश्न- कृष्ण छिद्र (Black hole)सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था? 

उत्तर एस. चन्द्रशेखर ने .

प्रश्न – साइनोकोवालमिन क्या है? 

उत्तर – विटामिन B12

प्रश्न – टेट्रा डुथाइल लैड (TEL) पेट्रोल में क्यों मिलाया जाता है? 

उत्तर एन्टीनॉकिंग रेटिंग (अपस्फोटन की दर) को बढ़ाने के लिए .

प्रश्न- हीरे की चमक होती है? 

उत्तर – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण ..

प्रश्न – आपेक्षिक आर्द्रता (Relative humidity) वापी जाती है? 

उत्तर – हाइग्रोमीटर(Hygrometer) से .

प्रश्न – रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है? 

उत्तर- वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा .

प्रश्न-पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था? 

उत्तर-जोन्ससाल्कने .

प्रश्न – गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है? 

उत्तर – मीथेन .

प्रश्न- हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? 

उत्तर___ क्वाण्टोसोम .

प्रश्न – न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है? 

उत्तर त्वरण (Acceleration) का .

प्रश्न – ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है? 

उत्तर – आयोडीन की कमी के कारण .

प्रश्न- वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन किया जाता है? 

उत्तर – विषाणुओं (Virus) का .

प्रश्न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है? 

उत्तर – एस्कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) .

प्रश्न- सामान्य व्यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्त दाब कितना होता है?

उत्तर-80 मिमि पारे के .

प्रश्न- श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है? 

उत्तर -बैंगनी रंग का

प्रश्न – कैलोमल क्या होता है? 

उत्तर – मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2CI2) .

प्रश्न – सिन्दूर का रासायनिक नाम है?

उत्तर – मरक्युरिक सल्फाइड (Hgs) .

प्रश्न – ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है? 

उत्तर – प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स .

प्रश्न – पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है? 

उत्तर – ट्रिप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है? 

उत्तर-पेप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है?

उत्तर – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह

प्रश्न – मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है?

उत्तर – “पीयूषिका”

प्रश्न – रेखीय संवेग संरक्षण किसके बराबर है? ➛

उत्तर – “न्यूटन के द्वितीय नियम”

प्रश्न – सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से हैं, जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है? ➛

उत्तर – “प्रतिजैविक”

प्रश्न – ऊष्मा गति का प्रथम नियम अवधारणा की पुष्ठि कौन करता है? ➛

उत्तर – “ऊर्जा संरक्षण”

प्रश्न – आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर आधारित होती है? ➛

उत्तर – “तापमान पर”

प्रश्न – पेट्रोलियम की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है? ➛

उत्तर – “ऑक्टेन नम्बर से”

प्रश्न – वाष्प भट्टी में किससे आयरन ऑक्साइड उपचयित होता है? ➛

उत्तर – “कार्बन”

प्रश्न – आप मानव शरीर में उरोस्थि को कहाँ पाएँगे? ➛

उत्तर – “जाँघ में”

प्रश्न – भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाला जीव कौन-सा है? ➛

उत्तर – केंचुआ”

प्रश्न – सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है? ➛

उत्तर – “हाइड्रोजन”

प्रश्न – मानव शरीर के किस भाग में ‘पायरिया’ रोगलगता है? ➛

उत्तर – “दाँत और मसूड़ा”

प्रश्न – हीरा (Diamond) क्या है? ➛

उत्तर – “शुद्ध कार्बन का क्रिस्टलीय”

प्रश्न – लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ बनती हैं? ➛

उत्तर – “अस्थि मज्जा में”

प्रश्न – शरीर के थर्मोस्टेट (ताप स्थिरांक) का काम करने वाली ग्रन्थि कौन-सी है? ➛

उत्तर – “हाइपोथैलेमस”

प्रश्न – पक्षियों के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहते हैं? ➛

उत्तर – “आर्निथोलॉजी”

प्रश्न – प्रसिद्ध ‘विग बैंग थ्योरी’ किस मुख्य सिद्धान्त पर आधारित है? ➛

उत्तर – “ऊष्मा गतिकी के सिद्धान्त”

प्रश्न – प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है? ➛

उत्तर – “बढ़ा हुआ प्रेशर, उबलन बिन्दु (क्वथनांक) बढ़ा देता है”

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *