You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes
1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन हुआ और उसी दिन से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य बना।
राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से हमारे देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि.मी. है। जो कि देश का 10.41 प्रतिशत है।
राजस्थान इजरायल का 17 गुना, श्रीलंका का 5 गुना, इंग्लैंड का दुगना क्षेत्रफल रखता है।
छठी सताब्दी के बाद राजस्थानी भू – भाग में राजपूत राज्यों का उदय प्रारंभ माना जाता है । राजपूत राज्यों की प्रधानता और अधिक्ता के कारण इसे राजपुताना कहा जाने लगा।
राजस्थान राज्य का विस्तार
- राजस्थान भुमध्य रेखा के सापेक्ष उतरी गोलाद्र्व में स्थित है।
- यह ग्रीन वीच रेखा के सापेक्ष पुर्वी गोलाद्र्व में स्थित है।
- ग्रीन वीच व भुमध्य रेखा दोनों के सापेक्ष राजस्थान उतरी व पूर्वी गोलाद्र्व में स्थित है।
राजस्थान राज्य भारत में उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23० 3′ से 30० 12′ उत्तरी अक्षांश (विस्तार 7० 9′) तथा 69० 30′ से 78० 17′ पूर्वी देशान्तर (विस्तार 8० 47′) के मध्य स्थित है।
उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 कि. मी. व विस्तार उत्तर में कोणा गाँव (गंगानगर) से दक्षिण में बोरकुण्ड गाँव कुशलगढ़, बांसवाड़ा) तक है
पुर्व से पश्चिम तक चौड़ाई 869 कि. मी. व विस्तार पूर्व में सिलाना गाँव ( राजाखेड़ा, धौलपुर) से पश्चिम में कटरा फतेहगढ़, सम, जैसलमेर) तक है
कर्क रेखा
23० 30′ उतरी अक्षांश से गुरने वाली को कर्क रेखा कहते है। यह रेखा भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है –
1. गुजरात
2. राजस्थान
3. मध्यप्रदेश
4. छत्तीसगढ़
5. झारखण्ड
6. पश्चिम बंगाल
7. त्रिपुरा 8. मिजोरम
कर्क रेखा राजस्थान के बांसवाड़ा के मध्य से होकर गुजरती है डूंगरपूर जिले को स्पर्श करती है।
बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है।
राजस्थान में कर्क रेखा बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ तहसील से होकर गुजरती है।
स्थलीय सीमा
5920 कि.मी.(4850 अंतर्राज्यीय सीमा व 1070 अन्तराष्ट्रीय) ।
पाकिस्तान से राज्य के 4 जिले सीमा का निर्धारण करते हैं।
जैसलमेर, बाड़मेर, श्री गंगानगर, बीकानेर
सर्वाधिक लंबी सीमा जैसलमेर की तथा सबसे कम सीमा बीकानेर की पाकिस्तान के साथ लगती है।
श्रीगंगानगर अंतर राज्य व अंतर्राष्ट्रीय सीमा का निर्धारण करता है
श्रीगंगानगर की सीमा पाकिस्तान व पंजाब से लगती है।
बाड़मेर जिले की सीमा पाकिस्तान का गुजरात से स्पर्श करती है
राजस्थान की सर्वाधिक अंतर्राज्यीय सीमा मध्य प्रदेश के साथ लगती है। 1600 किलोमीटर
न्यूनतम सीमा पंजाब के साथ लगती है। 89 किलोमीटर है।
मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब
1. उत्तरी सीमा- पंजाब के द्वारा निर्धारित होती है। जिसमें गंगानगर व हनुमानगढ़ 2 जिले पंजाब से सर्वाधिक लंबी सीमा श्री गंगानगर की व न्यूनतम सीमा हनुमानगढ़ की लगती है।
2. उत्तरी पूर्वी सीमा – हरियाणा राज्य से निर्धारित होती है। हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर 7 जिले सीमा का निर्धारण करते हैं। हरियाणा से सर्वाधिक लंबी सीमा हनुमानगढ़ जिले की न्यूनतम सीमा जयपुर जिले की लगती है।
3. दक्षिणी पूर्वी सीमा -मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के 10 जिले सर्वाधिक सीमा का निर्धारण करते हैंधौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, मध्यप्रदेश के साथ सर्वाधिक लंबी सीमा झालावाड़ न्यूनतम सीमा भीलवाड़ा की लगती है।
4. पूर्वी सीमा- उत्तर प्रदेश राजस्थान के दो जिलों की सीमा उत्तरप्रदेश के दो जिलों (मथुरा व आगरा) से जगती है। उत्तरप्रदेश के साथ सर्वाधिक सीमा भरतपुर व न्युनतम धौलपुर कि लगती है।
5. दक्षिणी पश्चिमी सीमा- गुजरात राज्य के 6 जिले की सीमा का निर्धारण करते हैं। बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर गुजरात के साथ सर्वाधिक सीमा उदयपुर व न्युनतम सीमा बाड़मेर की लगती है
राजस्थान के अंतर्राज्यीय सीमा वाले जिले – 23 ( गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर ।)
राजस्थान के केवल अन्तर्राज्जीय सीमा वाले जिले 21 ( हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर)
अन्तर्वर्ती जिले 8 हैं जो किसी अन्य राज्य/राष्ट्र के साथ कोई सीमा नहीं बनाते – पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर, दौसा, टोंक, बूंदी, राजसमन्द
पाली जिले की सीमा सर्वाधिक 8 जिलों से मिलती है अजमेर, राजसमन्द, सिरोही, उदयपुर, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर व – नागौर।
राजस्थान के 2 ऐसे जिले है जिनकी अन्तर्राज्जीय एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा है- गंगानगर (पाकिस्तान – पंजाब) बाड़मेर (पाकिस्तान- गुजरात)
राजस्थान के 4 जिले ऐसे है जिनकी सीमा दो – दो राज्यों से लगती है-
1. हनुमानगढ़: पंजाब-हरियाणा
2. भरतपुर:- हरियाणा उतरप्रदेश
3. धौलपुर: उतरप्रदेश – मध्यप्रदेश
4. बांसवाड़ा:- मध्यप्रेदश गुजरात
महत्वपूर्ण बिन्दु –
- बाड़मेर न्यूनतम अन्तर्राज्जीय सीमा बनाता है जो की गुजरात के साथ बनाता है। (14 कि.मी.)
- राज. के ऐसे दो जिले जो अर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्जीय दोनों सीमा बनाते है । (श्रीगंगानगर, बाड़मेर)
- झालावाड़ सबसे लम्बी अन्तर्राज्जीय सीमा बनाता है जो की मध्यप्रदेश के साथ बनाता है। – 520 कि.मी.
- राज. के 8 ऐसे जिले जो किसी भी राज्य अथवा देश के साथ सीमा नहीं बनाते । – (पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर, दोसा, टोंक, बूंदी, राजसमंद)
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला – जैसलमेर (38401)
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला – धौलपुर (3033)
- राज. के पाली जिले की सीमा 8 जिलों से लगती है। – (अजमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, राजसंमद, जोधपुर, नागौर, उदयपुर
- जनसंख्या की दृष्टि से राज. का सबसे बड़ा जिला – जयपुर
- जनसंख्या की दृष्टि से राज. का सबसे छोटा जिला – जैसलमेर
- राजस्थान का एकीकरण पूर्ण होने के समय राज. में कुल 26 जिले थे ।
- प्रतापगढ़ का प्राचीन नाम कांठल और मालव देश या, राजकुमार सूरजमल के समय इसे प्रतापगढ़ नाम मिला ।
- प्रतापगढ़ प्रजामण्डल की स्थापना अमृतलाल पाठक द्वारा 1945 में की गई।
- राजस्थान का सबसे ऊँचा बांध जाखम बांध (81 मी.) प्रतापगढ़ में है। कालका माता मंदिर (प्रतापगढ़) मंदिर – बाणमाता मंदिर
- प्रतापगढ़ में स्थित काकाजी की दरगाह को कांठल का ताजमहल कहते हैं ।
- प्रसिद्ध सीतामाता अभ्यारण्य, एकमात्र सागवान वनों का अभ्यारण्य, उड़न गिलहरियों का स्वर्ग, चीतल की मातृभूमि कहलाता है जो की प्रतापगढ़ में स्थित है।
नोट- 1 नवम्बर 1956 को राजस्थान का एकीकरण पूरा हुआ था
राजस्थान के परिचय के महत्पूर्ण प्रश्न
राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थित हैं? – जयपुर
राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है – 5920 किमी
राजस्थान में महुआ के पेङ पाये जाते है – अदयपुर व चितैङगढ
राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी कहाँ स्थित हैं? –जयपुर
राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है – दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
राजस्थान में छप्पनिया अकाल किस वर्ष पङा था – 1956 वि स
राजस्थान में गुरू शिखर पर्वत चोटी की उचाई कितनी है – 1722 मीटर
राजस्थान के किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है – जोधपु
राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे सर्वधिक है – जैसलमेर
केन्द्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं? – जोधपुर
राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला कौनसा है – धौलपुर
राजस्थान का सागवान किस वक्ष को बोला जाता है – रोहिङा
राजस्थान के किस क्षेत्र में सर्वाधिक सागौन के वन पाये जाते है – दक्षिणी
जून माह में सूर्य किस जिले में लम्बत चमकता है – बॉसवाङा
राजस्थान के कौनसे भाग में सबसे ज्यादा वर्षा होती है – दक्षिणी-पूर्वी
राजस्थान का प्रवेश द्वार किसे बोला जाता है – भरतपुर
राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है – धौलपुर
राजस्थान की आकृति कैसी है – विषमकोण चतुर्भुज
उङिया पठार किस जिले में स्थित है – सिरोही
राजस्थान में किन वनोंका अभाव है – शंकुधारी वन
राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्तानी है – लगभग दो-तिहाई
राजस्थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प – पीवणा सर्प
राजस्थान के पूर्णतया वनस्पतिरहित क्षेत्र – समगॉव (जैसलमेर)
राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित हैं? – बीकानेर
राजस्थान के रेगिस्तान में रेत के विशाल लहरदार टीले क्या कहलाते है – धोरे
राजस्थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है – श्रीगंगानगर
अरबी-फारसी शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं? – टोंक
राजस्थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है – 17 गुना
अजमेर संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित हैं? – अजमेर
महाराजा स्कूल ऑफ आटर््स कहाँ स्थित हैं? – जयपुर
राजस्थान का एकमात्र जीवाश्म पार्क कहाँ स्थित है – आकलगॉव (जैसलमेर)
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् कहाँ स्थित हैं?- जयपुर
थार के रेगिस्तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्थान में है – 58 प्रतिशत
राजस्थानी ब्रज भाषा अकादमी कहाँ स्थित हैं? – जयपुर
राजस्थान में पूर्ण मरूस्थल वाले जिलें हैं। – जैसलमेर, बाडमेर
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग कहाँ स्थित हैं? – जयपुर
राजस्थान की 1070 किमी लम्बी पाकिस्तान से लगीसिमा रेखा का नाम – रेडक्लिफ रेखा
राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहाँ स्थित हैं? –जोधपुर
राजस्थान में जनसंख्या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला कौनसा है – जयपुर
जयपुर कत्थक केन्द्र कहाँ स्थित हैं? – जयपुर
गुरूनानक संस्थान कहाँ स्थित हैं? – जयपुर
रूपायन संस्थान कहाँ स्थित हैं?- बोरून्दा(जोधपुर)
संगीत भारती संस्थान कहाँ स्थित हैं? – बीकानेर
कर्क रेखा राजस्थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है – डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
कला संस्थान कहाँ स्थित हैं?.- जयपुर
राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं? – अजमेर
राजस्थान उच्च न्यायालय कहाँ स्थित हैं?- जोधपुर
केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं? – जोधपुर
रवीन्द्र रंगमच सोसायटी कहाँ स्थित हैं? – जयपुर