You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes
आज राजस्थान की प्रमुख दरगाह, मकबरा, मस्जिद के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेके आए है। इसमें हम राजस्थान की प्रमुख मस्जिद, राजस्थान की प्रमुख दरगाह तथा राजस्थान के प्रमुख मकबरा के बारे में पढ़ेंगे राजस्थान की प्रमुख दरगाह, मस्जिद, मकबरा टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह से हमेशा एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है। यह राजस्थान जीके का अति महत्वपूर्ण topic है। यदि आप भी किसी government exams की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट पर आप बिल्कल free में नोट्स पढ़ सकते हो। राजस्थान में सरकार द्वारा आयोजित सभी प्रकार के एग्जाम में यहां से प्रश्न पूछे जाते है। यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यहां पर आपको राजस्थान के सभी टॉपिक्स के नोट्स उपलब्ध करवाए जा रहे। इन टॉपिक को पढ़कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है। और government की सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते है।
प्रमुख दरगाह –
हजरत शक्कर पीर बाबा की दरगाह –
‣ यह नरहड़ ( झुन्झुनू) में स्थित है।
दरगाह ख़्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती –
‣ यह अजमेर में स्थित है।
सूफी हिसामुद्दीन चिश्ती –
‣ यह सांभर झील ( जयपुर ) में स्थित है।
ख़्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती –
‣ यह सरवाड़, अजमेर में स्थित है।
मौलाना जियाउद्दीन साहब –
‣ यह जयपुर में स्थित है।
फखरुद्दीन शरीफ –
‣ यह गलियाकोट, डूंगरपुर में स्थित है।
मीरान शाह की दरगाह –
‣ यह तारागढ़, अजमेर में स्थित है।
नरहड़ शरीफ की दरगाह –
‣ यह झुंझुनूं में स्थित है।
धुल्ले/खुल्लेशाह की दरगाह –
‣ यह पाली जिले में स्थित है।
काकाजी की दरगाह –
‣ यह प्रतापगढ़ में स्थित है।
‣ इसको कंठाल का ताजमहल भी कहा जाता है।
मस्ताना बाबा की दरगाह –
‣ यह पाली जिले में स्थित है।
हजरत दीवान शाह की दरगाह –
‣ यह कपासन, चित्तौड़गढ़ में स्थित है।
मीठे शाह की दरगाह –
‣ गागरोन, झालावाड़ में स्थित है।
भूरे खां मजार –
‣ यह मेहरानगढ़, जोधपुर में स्थित है।
हजरत अब्दुल गनी बाबा की दरगाह –
‣ यह नाथद्वारा, राजसमंद में स्थित है।
कबीर शाह की दरगाह –
‣ यह करौली में स्थित है।
सुल्ताने तारकीन शाह की दरगाह –
‣ यह नागौर में स्थित है।
सैयद बादशाह की दरगाह –
‣ यह शिवागंज, सिरोही में स्थित है।
नजामद्दीन परवाना की दरगाह –
‣ यह फतेहपुर शेखावाटी, सीकर में स्थित है।
कमरुद्दीन की दरगाह –
‣ यह झुंझुनूं में स्थित है।
रुकानुद्दीन की दरगाह –
‣ यह दाउदपुर,अलवर में स्थित है।
सिफत हुसैन की दरगाह –
‣ यह जोधपुर में स्थित है।
बुरहानुद्दीन की दरगाह –
‣ यह ग्रामतला, जयपुर में स्थित है।
मसीउल्लाह की दरगाह –
‣ यह मंडौर रोड, जोधपुर में स्थित है।
अफजल शाह उर्फ कोड़े शाह की दरगाह –
‣ यह जोधपुर में स्थित है।
इमरत रसूल की दरगाह –
‣ यह उदयपुर में स्थित है।
अंबावगढ की दरगाह –
‣ यह उदयपुर में स्थित है।
बाला पीर की दरगाह –
‣ यह कुम्हारी, नागौर में स्थित है।
रोले की दरगाह –
‣ यह नागौर में स्थित है।
दौलत शाह बाबा की दरगाह –
‣ यह चौमूं, जयपुर में स्थित है।
आधार सिल्ला की दरगाह –
‣ यह कोटा में स्थित है।
शेरों के पीनकारे वाले बाबा की दरगाह –
‣ यह कोटा में स्थित है।
अब्बन शाह की दरगाह –
‣ यह प्रतापपुरा,सांचौर ( जालौर ) स्थित है।
दुल्ले शाह उर्फ चोटिल शाह की दरगाह –
‣ यह पाली में स्थित है।
मस्तान शाह बाबा की दरगाह –
‣ यह पाली में स्थित है।
बड़े पीर साहब की दरगाह –
‣ यह नागौर में स्थित है।
चिल्ला बड़े पीर साहब की दरगाह –
‣ यह अजमेर में स्थित है।
शेख अलाउद्दीन की दरगाह –
‣ यह सांगानेर, जयपुर में स्थित है।
शेख मोहम्मद दरवेश की दरगाह –
‣ यह मोती डूंगरी, जयपुर में स्थित है।
राजस्थान के प्रमुख मकबरे –
- बीबी जरीना का मकबरा – धौलपुर
- गुलाब खां का मकबरा – जोधपुर
- अलाउद्दीन आलम शाह का मकबरा – तिजारा ( अलवर )
- राजिया सुल्तान का मकबरा – टोंक
राजस्थान की प्रमुख मस्जिद –
अढ़ाई दिन का झोपड़ा – अजमेर
‣ यह राजस्थान की प्रथम मस्जिद है।
‣ यह एक संस्कृत पाठशाला थी जिसका निर्माण विग्रहराज चतुर्थ ने करवाया था।
‣ इसका वास्तुकार आबू बकर थे।
‣ इस पाठशाला में हरकेलि नाटक की कुछ पंक्तियां लिखी गई है।
‣ 1194 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसे तुड़वाकर मस्जिद में बदल दिया था।
‣ इसकी दीवार पर राजस्थान में फारसी भाषा का सबसे पुराना और बड़ा लेख अंकित है।
‣ इस मस्जिद में प्रतिवर्ष पंजाब शाह संत की याद में अढ़ाई दिन का उर्स का मेला भरता है।
‣ जिस कारण से इसे अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहा जाता है।
‣ इसको 16 खंभों का महल भी कहा जाता है।
जामा मस्जिद – ( भरतपुर )
‣ यह भरतपुर में स्थित है।
‣ इसका निर्माण प्रारम्भ महाराजा बलवंत सिंह ने करवाया था ।
‣ इस मस्जिद की इमारत का निर्माण दिल्ली की जामा मस्जिद के नक्शे पर आधारित है।
जामा मस्जिद ( शाहाबाद, बारां ) –
‣ यह मस्जिद शाहाबाद, बारां में स्थित है।
‣ इसका निर्माण मुगल सम्राट औरंगजेब के समय मुगल फौजदार मकबूल द्वारा करवाया गया था।
‣ इसका निर्माण 1658-1707 में हुआ था।
तोपखाना मस्जिद – ( जालौर )
‣ यह मस्जिद जालौर दुर्ग में स्थित है।
‣ इस मस्जिद को राजस्थान की प्रथम मस्जिद माना जाता है।
‣ यहां पर प्रारम्भ में प्रसिद्ध परमार वंशी शासक राजभोज द्वारा बनवाई गई ” सरस्वती कंठाभरण ” नामक पहाशाला थी।
‣ जालौर के साके 1311-12 के समय दिल्ली सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा इस पाठशाला को तुड़वाकर मस्जिद बनावा दी गई । जिसको अलाउद्दीन खिलजी की मस्जिद कहते है।
‣ इस मस्जिद पर तोप रखी होने के कारण इसे तोप मस्जिद कहा जाने लगा।
जुमा मस्जिद – ( अजमेर )
‣ इस मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था।
‣ इस कारण से इसे शाहजहांनी मस्जिद कहा जाता है।
‣ इस मस्जिद का निर्माण 1638 ई. में करवाया गया था।
अकबर की मस्जिद –
‣ यह जयपुर में स्थित है।
नालिसर मस्जिद –
‣ यह सांभर, जयपुर में स्थित है।
अली शाह पीर की मस्जिद –
‣ यह दूदू, जयपुर में स्थित है।
इकमीनार मस्जिद –
‣ यह जोधपुर में स्थित है।
ऊषा मस्जिद –
‣ यह बयाना, भरतपुर में स्थित है।
फिरोजा की मस्जिद –
‣ यह जालौर में स्थित है।