You can find notes,question and quiz on various topic in Hindi. India Gk. Notes
दोस्तों आज इस पोस्ट में साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह टॉपिक राजस्थान जीके का अति महत्वपूर्ण topic है। यदि आप भी किसी government exams की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट पर आप बिल्कल free में नोट्स पढ़ सकते हो। राजस्थान में सरकार द्वारा आयोजित सभी प्रकार के एग्जाम में यहां से प्रश्न पूछे जाते है। यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यहां पर आपको राजस्थान के सभी टॉपिक्स के नोट्स उपलब्ध करवाए जा रहे। इन टॉपिक को पढ़कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है। और government की सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते है।
1. जवाहर कला केन्द्र –
‣ जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर जयपुर में स्थित है।
‣ स्थापना – 1983 ई. में हुई।
‣ यह 1991 ई. में बनाकर तैयार हुआ।
‣ वास्तुकार – चार्ल्स कोरिया
‣ इसमें राष्ट्रीय स्तर के क्राफ्ट मेले व सांस्कृतिक कार्यकमो का आयोजन होता है।
‣ इस संस्था के द्वारा सर्वाधिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
2. राजस्थान साहित्य अकादमी – ( उदयपुर )
‣ स्थापना – 28 जनवरी, 1958 में हुई।
‣ इस संस्था के द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार मीरा पुरस्कार है।
‣ इस संस्था की मासिक पत्रिका ‘ मधुमति ‘ नाम से प्रकाशित की जाती है।
3. जयपुर कत्थक केन्द्र – जयपुर
‣ स्थापना – 1978 ई. में हुई।
‣ यहा पर राजस्थान के प्राचीन व शास्त्रीय कत्थक शैली का विकास प्रमुख कार्य है।
4. रुपायन संस्थान – बोरुंदा ( जोधपुर )
‣ स्थापना – 1960 ई. में हुई।
‣ इस संस्थान की स्थापना कोमल कोठारी के द्वारा की गई।
‣ इस संस्था से लोक संस्कृति नामक पत्रिका निकलती है।
‣ इस संस्था के द्वारा घुड़ला नृत्य को संरक्षण दिया गया है।
5. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र – उदयपुर
‣ यह पिछोला झील के किनारे उदयपुर में स्थित है।
‣ स्थापना – 1986 ई. में की गई।
‣ यह संस्था भारत सरकार द्वारा स्थापित सात सांस्कृतिक केन्द्रों में से एक है।
‣ इस संस्था के द्वारा राजस्थान के कलाकारों को मंच देकर कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के अवसर दिए जाते है।
6. राजस्थान संगीत संस्थान – जयपुर
‣ स्थापना – 1950 ई. में की गई।
‣ इस संस्था में 1980 ई. तक यह प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंध रहा, तथा 1980 में इसको कालेज शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया।
7. रविन्द मंच – जयपुर
‣ स्थापना – 15 अगस्त, 1963 में तत्कालीन संस्कृति मंत्री H कबीर द्वारा उद्घाटन किया गया।
‣ यह राम नवास बाग के उत्तरी – पूर्वी छोर पर स्थित है।
‣ यह पण्डित जवाहर लाला नेहरू के भारत में 17 सांस्कृतिक केन्द्र थे जिनमें से यह एक प्रमुख था।
‣ यह विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्य कर्मो के आयोजन का प्रसिद्ध स्थान है।
8. राजस्थान ललित काला अकादमी – ( जयपुर )
‣ स्थापना – 24 नवम्बर, 1957 में की गईयह पिछोला झील के किनारे उदयपुर में स्थित है।
‣ यह संस्था कलाकारों के सम्मान और आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
‣ भारत में वर्तमान में कुल 12 राज्य स्तरीय ललित कला अकादमी है।
9. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी – ( जोधपुर )
‣ स्थापना – 1957 ई. में की गई।
‣ यह राजस्थान हाईकोर्ट रोड़ पर टाउन हॉल के पास है।
‣ यह से ” रंगायोग ” नमक पत्रीका निकलती है।
‣ केन्द्रीय संगीत नाटक की यह राज्य स्तरीय की सबसे बड़ी संस्था है।
10. राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी – ( जयपुर )
‣ स्थापना – 15 जुलाई, 1969 में की गई।
11. राजस्थान सिंधी अकादमी – ( जयपुर )
‣ स्थापना – 1979 ई. में की गई।
12. राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी – ( जयपुर )
‣ स्थापना – 1986 ई. में की गई।
13. राजस्थान राज्य अभिलेखागार – ( बीकानेर )
‣ स्थापना – 1955 ई. में की गई।
14. राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी – ( श्रीगंगानगर )
‣ स्थापना – 2006 में की गई।
15. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी – ( बीकानेर )
‣ स्थापना – 1983 ई. में की गई।
16. राजस्थान सिंधी अकादमी – ( जयपुर )
‣ स्थापना – 1979 में की गई।
17. राजस्थान संस्कृत अकादमी – ( जयपुर )
‣ स्थापना – 1981 में की गई।
18. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान – ( जोधपुर )
‣ स्थापना – 1955 में की गई।
19. राजस्थान उर्दू अकादमी – ( जयपुर )
‣ स्थापना – 1979 में की गई थी।
20. मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी – फारसी शोध संस्थान – ( टोंक )
‣ स्थापना – 1978 में की गई।